हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रिज पर अनूठे अंदाज में दिया बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश, 600 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने डाली नाटी

बता दें कि सोमवार से शुरू होने वाले समर फेस्टिवल के तहत ये प्रस्तुति दी गई. इस कार्यक्रम के माध्यम से महोत्सव का आगाज हुआ. जिला प्रशासन की इस अनूठी पहल के हजारों लोग साक्षी बने और रिज मैदान में स्थानीय लोगों और पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहा.

By

Published : Jun 3, 2019, 4:56 PM IST

रिज पर 600 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने डाली नाटी

शिमला: राजधानी के रिज मैदान में बेटी बचाओं और बेटी बढ़ाओं का संदेश बड़े अनूठे अंदाज में दिया गया. 600 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने नाटी डाल कर लोगों को बेटियों के संरक्षण की अपील की. जिला प्रशासन द्वारा ये कार्यक्रम करवाया गया.

बता दें कि सोमवार से शुरू होने वाले समर फेस्टिवल के तहत ये प्रस्तुति दी गई. इस कार्यक्रम के माध्यम से महोत्सव का आगाज हुआ. जिला प्रशासन की इस अनूठी पहल के हजारों लोग साक्षी बने और रिज मैदान में स्थानीय लोगों और पर्यटकों का जमावड़ा लगा रहा.

रिज पर 600 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने डाली नाटी

आज से शुरू हुए समर फेस्टिवल में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं थीम के तहत किए गए इस कार्यक्रम के अलावा स्कूली बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियां दी. समर फेस्टिवल की संध्या को शुभारंभ राज्यपाल आचार्य देवव्रत शाम को 8:30 बजे करेंगे. पहली संध्या में पार्श्व गायिका ममता जोशी अपनी प्रस्तुति देंगी. इसके साथ ही अनुज कुमार समेत पहाड़ी सिंगर भी अपने सुरीली आवाज से लोगों का मनोरंजन करेंगे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details