हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार! एक दिन में 58 लोगों की कोरोना से मौत, 3760 लोग हुए स्वस्थ - हिमाचल में कोरोना की रफ्तार

हिमाचल में कोरोना की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ती नजर आ रही है. सोमवार को हिमाचल में एक दिन में 58 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. प्रदेश में आज कोरोना के 3,546 नए मामले सामने आए हैं जबकि लगातार दूसरे दिन नए मामले से अधिक लोग स्वस्थ हुए हैं. सोमवार को 3,760 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं.

हिमाचल में कोरोना से 58 लोगों की मौत.

By

Published : May 17, 2021, 9:37 PM IST

Updated : May 17, 2021, 10:41 PM IST

शिमला:हिमाचल में सोमवारको एक दिन में 58 लोगों की मौत हुई है. सोमवारको कोरोना के 3,546नए मामले सामने आए हैं जबकि 3,760कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अभी एक्टिव केस 36,633 है.

3,546 नए मामले आने के साथ ही प्रदेश में अभी तक 1,63,786 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, 1,24,750लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं. ऐसे में सरकार और प्रशासन का कहना है कि संक्रमण और मौत का बढ़ता आंकड़ा लोगों की लापरवाही का सबब है. अगर लोगों ने लापरवाही बरतना बंद नहीं किया हालात और भी बेकाबू हो सकते हैं.

3,760 संक्रमित हुए स्वस्थ्य

3,546नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कुल आंकड़ा 1 लाख 63 हजार 786 पर जा पहुंचा है. सोमवारको 3,760कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. कोरोना से अब तक प्रदेश में 2,369लोग अपनी जान गवां चुके हैं. प्रदेश में 1 लाख 24 हजार 750 कोरोना संक्रमित ठीक भी हो चुके हैं. वहीं, 21 मरीज अभी इलाज के लिए प्रदेश से बाहर गए हैं.

कुल 17,47,264 लोगों के कोरोना टेस्ट

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक हिमाचल में अब तक कुल17,47,264 लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. इनमें 15,81,759 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जबकि 1,719 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

आज किस जिले में कितने मामले और कितने स्वस्थ हुए

जिला मामले स्वस्थ
बिलासपुर 242 302
चंबा 200 224
हमीरपुर 344 299
कांगड़ा 1210 1241
किन्नौर 49 20
कुल्लू 99 48
लाहौल और स्पीति 24 14
मंडी 429 341
शिमला 300 374
सिरमौर 389 297
सोलन 79 395
उना 181 205
कुल 3,546 3,760

बता दें कि सोमवार को कांगड़ा जिले में कोरोना के सबसे अधिक 1,210नए मामले सामने आए हैं, जबकि सबसे कम24 मामले लाहौल स्पीति जिले में सामने आए हैं. कांगड़ा जिले में सबसे अधिक 25 संक्रमितों की मौत हुई है जबकि कांगड़ा जिले में ही सबसे अधिक 1,241लोग स्वस्थ हुए हैं.

अधिकांश मरीजों में पाया गया कोविड निमोनिया

इस दुखद परिस्थितियों में ये बड़ा सवाल पैदा हो गया है कि प्रदेश में लगातार बढ़ती मौतों का कारण क्या है. यदि सोमवारकी ही बात की जाए तो जिन 58 लोगों की मौत हुई है, उनमें से अधिकांश को कोविड निमोनिया पाया गया. एआरडीएस यानी सांस लेने में तकलीफ होने के बाद भी मौत का शिकार होने वालों की संख्या काफी है.

सिरमौर जिले में सोमवार को कोरोना संक्रमण ने फिर बड़ा कहर बरपाया है. एक ही दिन में जिला में संक्रमण से 7 लोगों की मौत हो हुई है. इसके बाद जिला में अब तक संक्रमण से मौत का कुल आंकड़ा 134 हो गया है. जबकि मई माह के 17 दिनों में ही 68 लोग कोरोना से जिंदगी हार चुके हैं.

कोरोना संक्रमण के 192 नए केस, 352 ने जीती कोरोना से जंग

रिपोर्ट के मुताबिक जिले में कुल 624 लोगों के सैंपलों की जांच की गई, जिसमें जिला के विभिन्न क्षेत्रों से 192 लोगों की रिपोर्ट पाॅजीटिव पाई गई है, जबकि राहत की कुछ बात यह रही है कि सोमवार को जिला में एक ही दिन में 352 लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं, जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या 2622 हो गई है.

कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइंस का पालन करें लोग- डीसी सिरमौर

डीसी सिरमौर डॉ. आरके परूथी ने सोमवार को जिला में कोरोना संक्रमण से 7 लोगों की मौत की पुष्टि की है. डीसी ने बताया कि जिला में पिछले 2 से 3 दिनों में पाॅजिटिव मामलों की संख्या में थोड़ी कमी जरूर आई है. सोमवार को 192 लोग पाॅजिटिव पाए गए हैं, जबकि कई दिनों से यह आंकड़ा काफी अधिक जा रहा था. डीसी ने बताया कि जिला में रिकवरी रेट भी कुछ दिनों से बेहतर आ रहा है, जिसके तहत सोमवार को भी 352 लोग संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं. उन्होंने जिलावासियों से एक बार पुनः सख्ती के साथ कोविड प्रोटोकाॅल की पालना करने की अपील भी की है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल के राजभवन तक पहुंचा कोरोना, राज्यपाल की पत्नी अस्पताल में भर्ती, हाउस स्टाफ के दो कर्मी भी पॉजिटिव

ये भी पढ़ें:हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू का 11वां दिन, बंदिशों से मामलों में कमी आने की उम्मीद

Last Updated : May 17, 2021, 10:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details