शिमला: हिमाचल प्रदेश की सुखविंदर सरकार ने कर एवं आबकारी विभाग में बड़ा फेरबदल किया है. सरकार ने एक साथ 33 सहायक आबकारी आयुक्तों के तबादले किए हैं. जिन अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, उनमें कई प्रदेश के बॉर्डर जिलों के हैं. ये अधिकारी लंबे समय से इन जगहों पर सेवाएं दे रहे थे. आबकारी विभाग प्रदेश सरकार का कमाई वाला विभाग है. ऐसे में सरकार ने प्रदेश में अवैध शराब की बिक्री पर रोक और विभाग को चुस्त दुरूस्त करने के लिए ये तबादले किए हैं.
आबकारी विभाग में तबादले: हिमाचल प्रदेश सरकार ने कर एवं आबकारी विभाग के 33 सहायक आयुक्तों की ट्रांसफर कर दी है. इस बारे में कर एवं आबकारी विभाग की ओर से आदेश जारी किए गए हैं. विभाग की ओर से जारी आदेशों के मुताबिक सहायक आबकारी आयुक्त कुंदन सिंह को बद्दी से घुमारवीं, पवन कुमार को नालागढ़-2 से माल रोड सर्किल शिमला, नवल चंद्र को बद्दी-बरोटीवाला से हमीरपुर, ओम प्रकाश यादव को बद्दी-3 से ठियोग, अनिल कुमार को नालागढ़-3 से मंडी एक, सुरेश कुमार को बद्दी बैरियर से सोलन एक, सुनील कुमार को मंडी-1 से नालागढ़-3 और ज्योति गुप्ता को भोरंज से फ्लाइंग स्क्वायड साउथ जोन ऊना में स्थानांतरित किया गया है.
इन आयुक्तों के भी हुए ट्रांसफर: इसी तरह सहायक आबकारी आयुक्त नवजोत शर्मा को धर्मशाला से ऊना, संजीव कुमार को धर्मशाला से जवाली, विनोद कुमार को ऊना से भोरंज, ऋषभ कुमार को पांवटा साहिब से सोलन, संदीप अत्री को सतौन से धर्मशाला बदला गया है. वहीं, सहायक आबकारी आयुक्त संतोष कुमार को माल रोड शिमला से नालागढ़-2, कमल ठाकुर को बिलासपुर से सतौन, जोध सिंह को ऊना से धर्मशाला-1, अरविंद कुमार को बंगाणा से नादौन, अर्शी शर्मा को बददी-1 से बिलासपुर के लिए ट्रांसफर किया गया है. इसी तरह विभाग ने कपिल नाथ को जवाली से बंगाणा, पंकज सूद को अंबोटा से सुंदरनगर-2, सुरेंद्र कुमार को सुंदरनगर से अंबोटा परवाणू के लिए तबादला किया गया है.