शिमलाः जिला के रोहडू़ के चिड़गांव के गजियानी गांव में आगजनी का मामला सामने आया है. आगजनी इस घटना में तीन मकान जल पूरी तरह जल कर रख हो गए. हालांकि इस मामले में आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
आग लगने के कारण 3 मकान जलकर पूरी तरह राख, प्रशासन की ओर से दी गई आर्थिक मदद
चिड़गांव के गजियानी गांव में आग लगने के कारण तीन मकान जलकर पूरी तरह राख हो गए. आगजनी इस घटना में 6 परिवार बेघर हो गए. पीड़ित परिवारों को प्रशासन की ओर से 5-5 हजार की सहायता राशि भी दी गई.
आगजनी की इस घटना में सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पार काबू पाने में जुट गए और कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया. रोहड़ू के तहसीलदार ने भी मौके का मुआयना किया है और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है.
आगजनी के इस मामले में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन 6 परिवार बेघर हो गए. प्रशासन ओर से पांच-पांच हजार की राहत राशि जारी की गई है. इसके अतिरिक्त प्रभावित परिवारों को राशन और कंबल भी उपलब्ध करवाए गए.