निकाय चुनाव: रामपुर में कांग्रेस के गढ़ में सेंध लगाने के लिए तैयार बीजेपी, मैदान में 21 उम्मीदवार
रामपुर नगर परिषद कुल 21 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए हैं. रामपुर में इस बार नगर परिषद में कड़ा मुकाबला होने वाला है. इस बार नगर परिषद के अध्यक्ष का पद सामान्य महिलाओं के लिए आरक्षित है.
रामपुर नगर परिषद के चुनावी रण में 21 उम्मीदवार अजमाएंगे अपनी किस्मत
By
Published : Dec 31, 2020, 7:21 PM IST
रामपुर बुशहरःरामपुर नगर परिषद में अब कुल 21 उम्मीदवार चुनावी मैदान में रह गए हैं. 28 प्रत्याशियों ने अपने नामंकन दर्ज किए थे. नामंकन दर्ज करने वाले 7 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापिस ले लिए हैं. रामपुर नगर परिषद के 9 वार्डों में अब 21 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे.
रामपुर नगर परिषद में कड़ा मुकाबला
रामपुर में इस बार नगर परिषद में कड़ा मुकाबला होने वाला है. रामपुर को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. अब तक नगर परिषद में कांग्रेस समर्थित अध्यक्ष ही कुर्सी पर आसीन रहे हैं. ऐसे में बीजेपी भी इस बार अपनी विचारधारा वाले उम्मीदवारों को जिताने के लिए जान झोंक रही है.
अध्यक्ष का पद सामान्य महिलाओं के लिए आरक्षित
इस बार नगर परिषद अध्यक्ष का पद सामान्य महिलाओं के लिए आरक्षित है. इस कार्यकाल यहां कांग्रेस समर्थित 6 पार्षद हैं, जबकि भाजपा के 3 पार्षद हैं. अध्यक्ष पद पर कांग्रेस समर्थित सुमन घाघटा की ताजपोशी हुई थी. पिछले चुनाव में वार्ड नंबर 1 से कांग्रेस समर्थित नरेश, वार्ड नंबर 2 से बीजेपी समर्थित उषा, वार्ड नंबर 3 से कांग्रेस समर्थित चूड़ामणी, वार्ड नंबर 4 से कांग्रेस समर्थित दीपक सूद, वार्ड नंबर 5 से कांग्रेस समर्थित पंकज बराड़, वार्ड नंबर 6 से कांग्रेस समर्थित नीलम गुप्ता, वार्ड नंबर 7 से बीजेपी समर्थित रीता बादल, वार्ड नंबर 8 से बीजेपी समर्थित मीना, वार्ड नंबर 9 से कांग्रेस समर्थित विशेषर लाल पार्षद हैं.