हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से बड़ी राहत: आज दिल्ली में आए सिर्फ 1649 केस, हिमाचल में अभी तक 374 नए मामले

दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर ढाई फीसदी से भी नीचे आ गई है, वहीं रिकवरी दर लगातार दूसरे दिन 96 फीसदी से ज्यादा है. 24 घंटे के दौरान सामने आने वाले आंकड़े आज 30 मार्च के बाद से सबसे कम हैं. यह संख्या आज 1649 पर आ गई है. सक्रिय मरीजों की संख्या भी घटकर 27 हजार हो गई है. हिमाचल में भी कोरोना संकमण दर में कमी आई है. प्रदेश में आज 374 नए मामले सामने आए हैं जबकि 3.695 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं.

corona cases in delhi and himachal pradesh
दिल्ली और हिमाचल में कोरोना से बड़ी राहत

By

Published : May 23, 2021, 4:43 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना के मद्देनजर दिल्ली की स्थिति अब पटरी पर लौटती दिख रही है. कोरोना संक्रमण दर में आज बड़ी गिरावट दिख रही है. आज यह दर ढाई फीसदी से नीचे आकर 2.42 फीसदी हो गई है, जो 28 मार्च के बाद से सबसे कम है. 28 मार्च को यह दर 2.35 फीसदी थी. सक्रिय मरीजों की दर भी आज घटकर 1.94 फीसदी हो गई है. यह 3 अप्रैल के बाद से सबसे कम है. 3 अप्रैल को यह दर 1.88 फीसदी थी. कोरोना से मौत की बात करें, तो 24 घंटे में 189 की जान गई है.

आज सामने आए 1649 नए मामले

कोरोना रिकवरी की बात करें, तो आज यह दर 96.41 फीसदी है, जो 3 अप्रैल के बाद से सबसे ज्यादा है. 3 अप्रैल को यह दर 96.47 फीसदी थी. टेस्ट का आंकड़ा आज बीते दिन की तुलना में बढ़ा है. बीते दिन के 63,155 के मुकाबले आज 68,043 टेस्ट हुए हैं और 1649 नए मामले सामने आए हैं. अब दिल्ली में कोरोना का कुल आंकड़ा 14,16,868 हो गया है. मौत के मामलों की बात करें, तो बीते 24 घंटे में 189 मरीजों की मौत हुई है. आपको बता दें कि बीते दिन यह आंकड़ा 182 था.

दिल्ली कोरोना अपडेट.
अब तक 23,202 मरीजों की मौत

आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा अब 23,202 हो गया है. वहीं, कोरोना से मौत की दर अभी 1.64 फीसदी है. कोरोना से ठीक होने वालों की बात करें, तो बीते 24 घंटे के दौरान 5158 मरीज कोरोना अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं. इसके बाद, दिल्ली में कोरोना को मात देने वालों का कुल आंकड़ा अब 13,66,056 हो गया है. कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में बीते दिन की तुलना में आज कमी आई है. अभी दिल्ली में कुल 27,610 सक्रिय कोरोना मरीज हैं.

24 घंटे में हुए 68 हजार कोरोना टेस्ट

आज सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 9 अप्रैल के बाद से सबसे कम है. 9 अप्रैल को यह संख्या 26,631 थी. वहीं होम आइसोलेशन में इलाजरत मरीजों का आंकड़ा घटकर 15,844 पर आ गया है. कोरोना टेस्टिंग का आंकड़ा देखें, तो बीते 24 घण्टे में 68,043 टेस्ट हुए हैं. इनमें से 46,745 टेस्ट RTPCR माध्यम से और 21,298 एंटीजन टेस्ट हुए हैं. इसके बाद दिल्ली में कोरोना टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,87,27,191 हो गया है.

हिमाचल में आज 374 नए मामले आए सामने

कोरोना को लेकर हिमाचल प्रदेश संक्रमण दर में गिरावट दर्ज की गई है. आज हिमाचल में दोपहर तक 374 नए मामले सामने आए हैं जबकि 3,695 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में एक्टिव केस 25,437 है. कोरोना से प्रदेश में अभी तक 2,723 लोगों की मौत हुई है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल में बढ़ने लगा ब्लैक फंगस का खतरा! अब कांगड़ा में दो मामले आए सामने

ABOUT THE AUTHOR

...view details