हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश में जीरो एनरोलमेंट वाले 117 स्कूल डिनोटिफाई, देखें लिस्ट

हिमाचल प्रदेश सरकार ने प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में जीरो एनरोलमेंट वाले स्कूलों को डिनोटिफाइड कर दिया है. इसमें 117 स्कूलों को डिनोटिफाई किया गया है. देखें पूरी लिस्ट... (117 schools denotified in Himachal).

Himachal School News
हिमाचल प्रदेश में जीरो एनरोलमेंट वाले 117 स्कूल डिनोटिफाई

By

Published : Jul 12, 2023, 7:34 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार ने प्रदेश के प्राइमरी व मिडिल स्कूलों में जीरो एनरोलमेंट वाले स्कूलों को डिनोटिफाइड कर दिया है. इसमें 117 स्कूलों को डिनोटिफाई किया गया है. प्रदेश के विभिन्न जिलों में ऐसे कई मिडिल और प्राइमरी स्कूल हैं जहां पर बच्चों की संख्या नहीं थी, लेकिन स्कूल खुला हुआ था.

ऐसे में सरकार ने कदम उठाते हुए ऐसे स्कूलों को डिनोटिफाई किया है. जहां विद्यार्थी नहीं थे सरकार ने प्रदेश भर में 78 प्राइमरी स्कूलों को डिनोटिफाई किया है. प्राइवेट स्कूलों में जिनमें डिनोटिफाई किया है. शिमला के सबसे अधिक 21 स्कूल हैं. मंडी में 15, बिलासपुर में 3, लाहौल स्पीति में 6, कांगड़ा में 12, हमीरपुर में चाहिए किन्नौर में 7 सोलन और उना में एक ही स्कूल शामिल हैं.

हिमाचल प्रदेश में जीरो एनरोलमेंट वाले 117 स्कूल डिनोटिफाई (लिस्ट 1)

प्रदेश सरकार ने मिडिल स्कूलों को भी डिनोटिफाई किया है. जिनकी संख्या 39 है. जिसमें सबसे अधिक शिमला जिले में 21 स्कूल शामिल हैं. सिरमौर में 6 मिडिल स्कूल, मंडी में 6 मिडिल स्कूल, चंबा और कांगड़ा में एक स्कूल, जबकि किन्नौर में दो मिडिल स्कूल को डिनोटिफाई किया गया है.

हिमाचल प्रदेश में जीरो एनरोलमेंट वाले 117 स्कूल डिनोटिफाई (लिस्ट 2)

गौरतलब है कि सरकार ने सत्ता में आते ही 1 अप्रैल 2022 के बाद खुले गए सभी स्कूलों को डिनोटिफाई करने का निर्णय लिया था. जिसका विपक्ष ने कड़ा विरोध किया था. सरकार ने कहा था कि ऐसे जगह के स्कूल खोल दिए हैं जहां पर ना तो विद्यार्थी हैं और चपरासी के भरोसे स्कूल चल रहा है. ऐसे स्कूलों को डिनोटिफाई करने का सरकार ने निर्णय लिया था.

ये भी पढ़ें-Himachal Rain: हिमाचल के स्कूलों में समय से पहले मानसून ब्रेक, HAS परीक्षा की बढ़ी डेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details