हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आफत से निकालने वाली एंबुलेंस की सुध लेने को नहीं कोई तैयार, प्रशासन कर रहा बड़े हादसे का इंतजार

आफत के समय लोगों को अस्पताल पहुंचाने वाली एंबुलेंस पिछले दो दिनों से बीच सड़क पर मदद की गुहार लगा रही है, लेकिन मुसीबत की इस घड़ी में एंबुलेंस को कोई हाथ तक लगाने नहीं आ रहा है. तकनीकी खराबी के चलते पिछले दो दिनों से एनएच पांच पर बीच सड़क पर खड़ी एंबुलेंस वाहनों की आवाजाही के लिए भी परेशानी बन रही है.

दो दिनों से एनएच पांच पर खड़ी खराब एंबुलेंस.

By

Published : Aug 27, 2019, 3:19 AM IST

Updated : Aug 27, 2019, 4:13 AM IST

किन्नौर: जिला मुख्यालय से दो किलोमीटर दूर खवांगी मोड़ के पास एनएच पांच पर पिछले दो दिन से 108 एंबुलेंस तकनीकी खराबी के चलते बीच सड़क पर खड़ी है. एनएच पांच पर बीचों-बीच खड़ी ये एंबुलेंस वाहनों की आवाजाही के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है.

वीडियो.

बताया जा रहा है कि ये एंबुलेंस जीवीके नामक संस्था की है. इस संस्था ने एंबुलेंस की जिम्मेदारी कोई लेने को तैयार नहीं है. दो दिन से एनएच पांच पर बड़े वाहनों को आवाजाही में खासी दिक्कतें आ रही है. ऐसे में किसी भी समय किसी भी समय हादसा का खतरा बना हुआ है.

ऐसे में सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन की संजीदगी पर कई सवाल खड़े होते हैं. प्रशासन और संस्था की ये लापरवाही किसी भी समय बड़े हादसे को न्यौता दे रही है.

Last Updated : Aug 27, 2019, 4:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details