मंडी: हिमाचल प्रदेश में आए दिन भालू के हमले के मामले सामने आते रहते हैं. जंगलों के साथ लगते इलाकों में लोग भालूओं के आतंक से परेशान हैं. ताजा मामला मंडी जिले के उपमंडल बालीचौकी का है. जहां भालू ने युवक पर उस समय हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया, जब युवक भेड़-बकरियां चराने जंगल में गया था. भालू के हमले में युवक बुद्धि सिंह बुरी तरह घायल हो गया. युवक के सिर, बाजू व पीठ पर गहरी चोटें आई हैं. घायल युवक का जोनल अस्पताल मंडी में इलाज चल रहा है. ये घटना बीते रोज घटी जब युवक जंगल में अपनी भेड़-बकरियों के साथ गया हुआ था.
बालीचौकी में युवक पर भालू का हमला: मिली जानकारी के अनुसार उपंमडल बालीचौकी के तहत पड़ने वाले गांव संबलवासे का 30 वर्षीय युवक बुद्धि सिंह बीते रोज अपनी भेड़-बकरियां चराने घर के पास जंगल में गया था. इस दौरान भालू जंगल की झाड़ियों में घात लगाकर छिपा हुआ था. जैसे ही युवक वहां पहुंचा भालू ने अचानक उसपर हमला कर दिया. भाूल के हमले से बुद्धि सिंह जैसे ही संभल पाता, इतने में भालू ने उसे लहूलुहान कर दिया. जिसके बाद युवक के जोर-जोर से चिल्लाने पर ग्रामीण उसकी मदद के लिए वहां पहुंचे. ग्रामीणों को जंगल की ओर आता देखकर भालू वहां से भाग गया.