हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Bear Attack in Mandi: भेड़-बकरी जंगल में चराने गए युवक पर भालू ने किया हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती - मंडी में युवक पर भालू ने किया हमला

मंडी जिले के उपमंडल बालीचौकी में भालू ने जंगल में भेड़-बकरियां चराने गए युवक पर हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया. युवक जोनल अस्पताल मंडी में उपचाराधीन है. मंडी जिले में आए दिन जंगल से लगते इलाकों से भालू के हमले की खबरें सामने आ रही हैं. (Youth Injured in Bear Attack in Mandi)

Bear Attack in Bali Chowki.
बालीचौकी में युवक पर भालू का हमला.

By

Published : Jun 29, 2023, 11:45 AM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश में आए दिन भालू के हमले के मामले सामने आते रहते हैं. जंगलों के साथ लगते इलाकों में लोग भालूओं के आतंक से परेशान हैं. ताजा मामला मंडी जिले के उपमंडल बालीचौकी का है. जहां भालू ने युवक पर उस समय हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया, जब युवक भेड़-बकरियां चराने जंगल में गया था. भालू के हमले में युवक बुद्धि सिंह बुरी तरह घायल हो गया. युवक के सिर, बाजू व पीठ पर गहरी चोटें आई हैं. घायल युवक का जोनल अस्पताल मंडी में इलाज चल रहा है. ये घटना बीते रोज घटी जब युवक जंगल में अपनी भेड़-बकरियों के साथ गया हुआ था.

बालीचौकी में युवक पर भालू का हमला: मिली जानकारी के अनुसार उपंमडल बालीचौकी के तहत पड़ने वाले गांव संबलवासे का 30 वर्षीय युवक बुद्धि सिंह बीते रोज अपनी भेड़-बकरियां चराने घर के पास जंगल में गया था. इस दौरान भालू जंगल की झाड़ियों में घात लगाकर छिपा हुआ था. जैसे ही युवक वहां पहुंचा भालू ने अचानक उसपर हमला कर दिया. भाूल के हमले से बुद्धि सिंह जैसे ही संभल पाता, इतने में भालू ने उसे लहूलुहान कर दिया. जिसके बाद युवक के जोर-जोर से चिल्लाने पर ग्रामीण उसकी मदद के लिए वहां पहुंचे. ग्रामीणों को जंगल की ओर आता देखकर भालू वहां से भाग गया.

भालू के हमले में लहूलुहान हुआ युवक: इसके बाद ग्रामीणों ने घायल युवक को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बालीचौकी पहुंचाया. भालू के हमले से युवक के सिर, बाजू व पीठ पर गहरी चोटें आई हैं, जिसके बाद बालीचौकी के चिकित्सकों ने उसे जोनल अस्पताल मंडी रेफर कर दिया. घायल युवक के भाई तेज राम ने बताया कि उसके भाई पर जंगली भालू ने हमला किया है, उसका जोनल अस्पताल मंडी में इलाज चल रहा है. वहीं, बुद्धि सिंह के स्वास्थ्य में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. वहीं, इस बारे में डीएफओ गोहर एसएस कश्यप ने बताया कि वन विभाग के पास भालू के हमले की शिकायत प्राप्त हुई. उन्होंने बताया कि नियमों अनुसार पीड़ित को उचित मुआवजा प्रदान किया जाएगा.

ये भी पढे़ं:शिला गांव में देवता के गुर पर भालू ने किया हमला, ढालपुर अस्पताल में चल रहा इलाज

ये भी पढ़ें:मंडी: चौहार घाटी में भालू ने गडरिए को किया लहूलुहान, व्यक्ति ने ऐसे बचाई अपनी जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details