हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

गहनों को चमकाने के नाम पर लगाया लाखों का चूना, एक आरोपी गिरफ्तार, 1 फरार

धर्मपुर क्षेत्र की टिहरा उप तहसील के सकोह गांव में शनिवार दोपहर फेरी वालों द्वारा चोरी का मामला सामने आया है. शातिर फेरी वालों ने गांव की महिलाओं से सोना चांदी के आभूषणों को साफ करने की बात कही और महिलाओं को भी आभूषण साफ करने के लिए दे दिए. लेकिन जब उक्त महिला ने अपने आभूषण देखने के लिए खोले तो मंगलसूत्र इत्यादि कई आभूषण पूरी तरह से टूट चुके थे.

photoWomen gold jewellery stolen in Dharampur area
फोटो

By

Published : Jul 25, 2021, 5:54 PM IST

धर्मपुर/मण्डी:धर्मपुर क्षेत्र में बाहरी राज्यों से आए प्रवासी मजदूर मजदूरी के बहाने बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. यह मजदूर चौकियों व थाना क्षेत्रों में बिना पंजीकरण करावाए एक राज्यों से दूसरे राज्यों में घूम रहे है. आए दिन ऐसे मजदूर चोरी व कई अन्य घटनाओं को अंजाम दे कर भाग जाते हैं. ऐसे में इन मजदूरों पर कोई ठोस कार्रवाई अमल में लाना मुश्किल हो जाता है.

ताजा मामला टिहरा उप तहसील के सकोह गांव का है जहां शनिवार दोपहर मजदूर ने मजदूरी के बहाने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को गुमराह कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. शातिर फेरी वालों ने गांव की एक महिला से सोना चांदी के आभूषणों को साफ करने की बात कही. जिसके चलते गांव की महिला ने ना केवल खुद बलकि अन्य आस पास की महिलाओं को भी आभूषण साफ करने के लिए बुलाया. महिलाओं ने दो व्यक्तियों को आभूषण साफ करने के लिए दे दिए.

वहीं, जब इन लोगों ने महिला के आभूषण साफ किए तो उन्हें बंद कर कुछ घंटे बाद खोलने को कहा लेकिन जब उक्त महिला ने अपने आभूषण देखने के लिए खोले तो मंगलसूत्र इत्यादि कई आभूषण पूरी तरह से टूट चुके थे.

महिला को शक हुआ तो उन्होंने गांव के लोगों को इस सारी घटना के बारे में अवगत करवाया और गांव में आए दो व्यक्तियों में से एक व्यक्ति को रास्ते में ही पकड़ लिया और उसे नजदीकी पुलिस थाना टिहरा के हवाले कर दिया. पुलिस ने अरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है. पूछताछ के दौरान आरोपी के पास से सोने चांदी को साफ करने का सामान भी पाया गया है.

पुलिस प्रभारी टिहरा चौकी नरेश शर्मा ने कहा कि महिला का बयान ले लिए गए हैं. पुलिस गहनता से आरोपियों से पुछताछ कर रही हैं. जल्द ही इस घटना में संलिप्त अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बहरहाल पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. महिला ने पुलिस से इन लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाने की मांग की हैं.

ऐसे में इस घटना से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. वहीं, पुलिस प्रशासन ने ऐसे व्यक्तियों के झांसे में न आने व लोगों को अपने गहने आभूषण जैसे किसी भी किमती सामान को अनजान व्यक्ति को न देने की सलाह दी है.

ये भी पढ़ें-BREAKING: किन्नौर के बटसेरी में पहाड़ी से चट्टान गिरने से 9 पर्यटकों की मौत, 3 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details