हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सरकाघाट: खनोट में कहीं नल से टुलू पंप लगाकर हो रही खेत की सिंचाई...तो कई परिवार बूंद-बूंद को तरसे - जल शक्ति विभाग के जेई एसआर गुप्ता

उपमंडल सरकाघाट के तहत आने वाले खनोट गावं के अंतिम छोर पर बसे करीब आधा दर्जन परिवारों को पेयजल की सप्लाई नहीं मिल रही है. प्रभावित परिवारों ने कहा कि कुछ लोग नल के साथ पानी के टुलू पंप लगा देते हैं और अपनी टंकियों को भर देते हैं. हमारे घर गांव के अंतिम छोर पर हैं. ऐसे में यहां तक पानी पहुंचता ही नहीं है.

People are worried about water problem in Khanot village of Sarkaghat
फोटो

By

Published : May 12, 2021, 8:12 PM IST

सरकाघाट/मंडी: उपमंडल सरकाघाट के तहत आने वाले खनोट गावं के अंतिम छोर पर बसे करीब आधा दर्जन परिवारों को पेयजल की सप्लाई नहीं मिल रही है. लोगों का कहना है कि गर्मियों में इनके नल सूख जाते हैं. हैंडपंप भी दूर है, इसलिए ग्रामीण पानी की समस्या से रोजाना परेशान हैं.

पेयजल सप्लाई ना होने पर लोगोंं को निजी हैंडपंप से पानी ढोना पड़ रहा है.प्रभावित लोगों में कृष्ण लाल शर्मा, प्रवीण कुमार, संतोष कुमार, देशराज शर्मा, तारा देवी और जगदीश शर्मा आदि ने बताया कि हमें उठाऊ पेयजल योजना बल्हू से पानी की सप्लाई दी जा रही है और वहां पानी की कोई कमी नहीं है, लेकिन कुछ लोग नल के साथ पानी के टुलू पंप लगा देते हैं और अपनी टंकियों को भर देते हैं. हमारे घर गांव के अंतिम छोर पर हैं. ऐसे में यहां तक पानी पहुंचता ही नहीं है.

सीएम हेल्पलाइन पर भी नहीं हुआ समाधान

लोगों का आरोप है कि कुछ परिवार खेतों में भी सिंचाई के लिए नल के पानी को ही प्रयोग करते हैं. उन्होंने बताया कि पिछले तीन-चार सालों से यह समस्या केवल गर्मियों में आती है.लोगों ने बताया कि हमने कई बार विभाग को लिखित व मौखिक तौर पर बताया, लेकिन किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई. लोगों ने सीएम हेल्पलाइन नंबर 1100 पर भी शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन वहां से कोई भी उत्तर नहीं मिला.

ग्रामीणों ने विभाग से लगाई गुहार

लोगों ने विभाग से गुहार लगाई है कि पानी से वंचित आधा दर्जन से अधिक परिवारों के लिए नई पाईप लाइन बिछाई जाए या फिर गर्मियों मे टुलू पंप बंद करवाए जाएं, ताकि उन्हें पानी की सप्लाई नियमित मिल सके. पानी ना मिलने पर लोगों ने विभाग का घेराव करने की भी चेतावनी दी. उधर, इस बारे में जल शक्ति विभाग के जेई एसआर गुप्ता ने बताया कि मेरी जानकारी में यह मामला नहीं है, फिर भी गांव में जाकर निरीक्षण किया जाएगा, ताकि समस्या का हल हो सके.

यह भी पढ़ें :-कोरोना ने बदली हिमाचल पुलिस की कार्यशैली, जरूरी मामलों में ही सलाखों के पीछे भेजे जा रहे अपराधी

ABOUT THE AUTHOR

...view details