हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सड़क सुविधा से महरूम कटैहण निवासी, समस्या के समाधान के लिए विधायक से लगाई गुहार

स्थानीय लोगों को बरसात के मौसम में उफनती हुई मणी खड्ड पार करने में काफी समस्या का सामना करना पड़ता है.

By

Published : Sep 25, 2019, 7:01 PM IST

ग्रामीणों ने विधायक राकेश जम्वाल को सौंपा मांग पत्र

सुंदरनगर: डैहर क्षेत्र की ग्राम पंचायत बरोटी के गांव कटैहण के निवासियों ने बुधवार को खस्ताहाल सड़क को लेकर विधायक राकेश जंवाल को एक मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र के माध्यम से गांववासियों ने विधायक राकेश जंवाल को अपनी कई वर्षों से सड़क सुविधा से महरूम होने की समस्या से अवगत करवाया.

बता दें कि उपमंडल सुंदरनगर के डैहर क्षेत्र की ग्राम पंचायत बरोटी के गांव कटैहण के बाशिंदे इस आधुनिक युग में सड़क सुविधा से महरूम हैं. मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए स्थानीय लोगों को एक किलोमीटर तक का पैदल सफर तय करना पड़ता है.

वहीं, गांववासियों ने अपने खर्चे पर लगभग 15 वर्ष पहले सड़क मार्ग पर टायरिंग की थी. इस समस्या की कई बार पीडब्ल्यूडी विभाग को भी शिकायत की गई है,लेकिन फिर भी समस्मौया का कोई समाधान नहीं हुआ. सड़क मार्ग की दयनीय स्थिति को लेकर गांव के बच्चों को बरोटी स्कूल जाने के लिए काफी समस्या का सामना करना पड़ता है.

विधायक राकेश जंवाल ने कहा कि समस्या का हल प्रमुखता के तौर पर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि समस्या को लेकर संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द इसे हल करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details