हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सतलुज नदी में गिरी कार, हादसे में नायब तहसीलदार की पत्नी और बेटी की मौत

तत्तापानी पर बने पुल के पास रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में कार सवार मां और बेटी की मौत हो गई. ये कार करसोग से शिमला की ओर जा रही थी. गाड़ी में सवार पिता और बेटी को चोटें आई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

road accident in tattapani
तत्तापानी में सड़क हादसा

By

Published : Sep 27, 2020, 7:57 PM IST

Updated : Sep 28, 2020, 10:14 AM IST

करसोग: तत्तापानी पर बने पुल के पास रविवार को एक कार अनियंत्रित होकर सतलुज नदी में गिर गई. हादसे में मंडी के नायब तहसीलदार की पत्नी और बेटी की मौत हो गई.गाड़ी में सवार पिता और बेटी को चोटें आई हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

जानकारी के मुताबिक रविवार को दोपहर बाद स्विफ्ट कार नंबर एचपी 31डी 0170 करसोग से शिमला की ओर जा रही थी. तत्तापानी पुल क्रॉस करने के बाद सुन्नी की तरफ गाड़ी ने करीब एक किलोमीटर का सफर तय किया था. तभी कार में सवार सभी लोग खाना खाने के लिए फिर से तत्तापानी की ओर मुड़ गए, लेकिन कुछ दूरी तय करने के बाद कार अनियंत्रित होकर रेलिंग के ऊपर से सतलुज नदी में जा गिरी.

वीडियो

वहीं, नदी में गाड़ी के गिरने की आवाज को सुनते ही आसपास के लोग घटना स्थल पर एकत्रित हो गए. हादसे की सूचना सुन्नी पुलिस को भी दी गई. पुलिस ने तुरंत घटना स्थल पर पहुंची और लोगों के सहयोग से गाड़ी में सवार चारों लोगों को बाहर निकाला. घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल सुन्नी ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों की टीम ने मीना ठाकुर (42) और नताशा ठाकुर (13) की मौत हो चुकी थी. सुन्नी थाना के सब इंस्पेक्टर जयदेव ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:वर्ल्ड टूरिज्म डे: प्राकृतिक सुंदरता पर भारी कोरोना, अर्श से फर्श तक पहुंचा हिमाचल में पर्यटन कारोबार

Last Updated : Sep 28, 2020, 10:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details