हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी में 800 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, दर्दनाक हादसे में 3 की मौके पर मौत - पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री

मंडी में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है. दरअसल गाड़ी अनियंत्रित होकर 800 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. गाड़ी में 3 लोग सवार थे और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.

road accident in mandi
मंडी में सड़क हादसा

By

Published : Feb 28, 2021, 1:24 PM IST

Updated : Mar 16, 2021, 12:42 PM IST

मंडी: जिला मंडी में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है. सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है. मिली जानकारी के अनुसार आईआईटी कमांड के पास मरोगी के पास कुल्लू रोड पर दिल्ली नंबर डीएल 10सीएल 0878 टोयोटा गाड़ी अनियंत्रित होकर 800 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. गाड़ी में 3 लोग सवार थे और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.

गहरी खाई में गिरी कार

मृतकों की पहचान हरवीन संधू उम्र 34 वर्ष, रमेश चंद्र उम्र 49 वर्ष और योगेश के रूप में हुई है. सड़क हादसे में मृतक योगेश, मृतक रमेश चंद के पिता बताए जा रहे हैं, सभी मृतक दिल्ली के रहने वाले हैं. हादसा सुबह करीब 6:00 बजे का बताया जा रहा है. मरोगी के पास सड़क तंग होने और क्रैश बैरियर ना होने के कारण यह हादसा पेश आया है.

वीडियो.

गाड़ी अनियंत्रित होकर लपेटे खाते हुए गहरी खाई में जा गिरी‌. इस सड़क हादसे में गाड़ी के बुरी तरह से परखच्चे उड़ गए हैं. पुलिस ने घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद शवों को सड़क तक पहुंचाया. तीनों मृतक ठेकेदार बताए जा रहे हैं जो कि आईएसबीटी कुल्लू से लौट रहे थे.

पोस्टमार्टम के लिए जोनल अस्पताल लाए गए शव

वहीं, पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि आईआईटी कमांड से 14 किलोमीटर दूर कुल्लू रोड पर यह हादसा पेश आया है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए जोनल अस्पताल मंडी लाया गया है और मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है.

ये भी पढ़ें:एक खानदान से जुड़ा है रिकांगपिओ शहर का नाम, 1960 में बॉर्डर पुलिस ने किया था नामकरण

ये भी पढ़ें:हिम-आंचल पेंशनर्ज संघ की बैठक संपन्न, विभन्न मांगों को लेकर हुई चर्चा

Last Updated : Mar 16, 2021, 12:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details