हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जल शक्ति मंत्री के गृह जिला में विभाग की अनदेखी, हजारों लीटर पानी बह रहा व्यर्थ

जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के गृह जिला में कुछ जगहों पर जल शक्ति विभाग की अनदेखी के चलते रोजाना हजारों लीटर पानी खड्ड में व्यर्थ बह रहा है. इस पानी का भंडारण कर इसे लोगों के घरों तक पहुंचाया जा सकता है, लेकिन प्रशासन की अनदेखी के कारण इस पानी का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा है.

Ghangal ravine
घांघल खड्ड

By

Published : Jul 16, 2020, 4:11 PM IST

सुंदरनगर/मंडी: गर्मी के इस मौसम में एक ओर जहां कई जगहों पर लोगों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. वहीं दूसरी ओर जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के गृह जिला में कुछ जगहों पर जल शक्ति विभाग की अनदेखी के चलते रोजाना हजारों लीटर पानी खड्ड में व्यर्थ बह रहा है.

इस पानी का भंडारण कर इसे लोगों के घरों तक पहुंचाया जा सकता है, लेकिन प्रशासन इस ओर ध्यान ही नहीं दे रहा है. जानकारी के अनुसार नाचन विधानसभा क्षेत्र की चांबी ग्राम पंचायत में जंगमबाग के घांघल खड्ड में हर रोज पानी खड्ड में बह रहा है. इस पानी से क्षेत्र के हजारों लोगों को 24 घंटे पानी की आपूर्ति की जा सकती है.

वीडियो.

वहीं, इस पानी के स्त्रोत के पास ही जल विभाग की एक और उठाऊ पेयजल योजना पहले से मौजूद है, जिससे इस क्षेत्र के लोगों को पेयजल आपूर्ति की जाती है. इसके बावजूद इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

नाचन जनकल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष ब्रह्मदास चौहान ने कहा कि नाचन विधानसभा क्षेत्र के जंगम बाग में एक प्राकृतिक जल स्त्रोत मौजूद है. इस पेयजल स्त्रोत से 24 घंटे पानी खड्ड में व्यर्थ बह रहा है.

इस तरह प्राकृतिक स्त्रोतों से पानी के व्यर्थ बहने पर घर-घर तक पानी कैसे पहुंचेगा. उन्होंने जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर से इस पानी के स्त्रोत के भंडारण और लोगों के नलों तक पहुंचाने की व्यवस्था करने की मांग की है.

वहीं, मामले को लेकर आईपीएच सब-डिवीजन कनैड के एसडीओ योगेश कपूर ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है. जल्द ही मौके पर जाकर पानी के स्त्रोत की जांच कर इसको लेकर कारगर कदम उठाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें:मंडी में एक युवक निकला कोरोना पॉजिटिव, कोविड केयर सेंटर किया शिफ्ट
ये भी पढ़ें:करसोग में अब तक लिए जा चुके हैं कोरोना के 400 सैंपल, सभी की रिपोर्ट निगेटिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details