करसोग: जिला मंडी के उपमंडल करसोग में घर में घुसा एक युवक महिला की होशियारी से पुलिस के हत्थे चढ़ गया. ये मामला चुराग क्षेत्र का है, जहां एक 19 वर्षीय युवक यमन कुमार दिन छुपने से पहले ही चोरी करने की मंशा से जगतराम के मकान में पुलिस के हाथ चढ़ गया. इस जुर्म में उक्त युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: लग्जरी रिजॉर्ट निर्माण के लिए हजार करोड़ का MOU साइन, सीएम जयराम ने UAE महासचिव से की मुलाकात
जानकारी के मुताबिक जगतराम और उसका पुत्र जब 6.45 मिनट पर चुराग में अपनी दुकान पर थे. उस वक्त जगतराम के बेटे नरेश कुमार के फोन पर उसकी पत्नी का फोन आया. फोन से पता चला कि एक संदिग्ध व्यक्ति सड़क पर इधर-उधर चक्कर काट रहा है. नरेश कुमार के आने पर उसकी पत्नी ने दरवाजा खोला. दोनों ने जब घर के चारों ओर चक्कर काटकर खंगालना शुरू किया तो उस वक्त उनकी नजर घर के बाहर रखे चप्पल की जोड़ी और छाते पर पड़ी. इन दोनों को उसी वक्त शक हो गया कि घर मे कोई घुसा हुआ है. जिसके बाद दोनों पति और पत्नी कमरे में गए तो वहां एक युवक था और कमरे में रखे गए ट्रंक और बैग का सामान बिखरा हुआ पाया. जिस पर नरेश कुमार ने दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया और तुरंत इसकी सूचना थाना करसोग को दी गई.
ये भी पढ़ें: VIDEO: जब किन्नौर में अचानक दरक गई पहाड़ी, सैकड़ों लोग फंसे
सूचना मिलते ही एएसआई जीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर युवक को पकड़ लिया. डीएसपी करसोग अरुण मोदी ने बताया कि यमन कुमार के खिलाफ आईपीसी की धारा 454, 380 व 511 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
चोरी की कई वारदातों से उठ सकता है पर्दा
चुराग में पिछले कुछ महीनों में चोरी के 3 से 4 मामले दर्ज हो चुके हैं. ऐसे में पुलिस को उम्मीद है कि यमन कुमार के हाथ मे आने के बाद इन चोरियों का कोई न कोई सुराग मिल सकता है. ऐसे में पुलिस पहले हुई चोरियों की वारदातों से पर्दा उठाने के प्रयास में होगी. इसी तर्क को आधार मानकर पुलिस कोर्ट में युवक को रिमांड पर लेने की भी मांग कर सकती है.