करसोग:पंचायतीराज चुनाव की तारीख नजदीक आते ही कांग्रेस पार्टी अब और अधिक सक्रिय हो गई है. प्रदेश कांग्रेस पार्टी के सचिव एवं करसोग कांग्रेस प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने तत्तापानी में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को पंचायतीराज चुनाव में कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों के पक्ष में कार्य करने के आदेश जारी किए.
पार्टी के खिलाफ काम करने पर होगी कार्रवाई
कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि जो भी पदाधिकारी और कार्यकर्ता पार्टी समर्थित उम्मीदवार के खिलाफ कार्य करेगा, उसे कांग्रेस से बाहर किया जाएगा. इसके अतिरिक्त प्रभारी ने ग्राम पंचायत साहज में भी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. यहां कार्यकर्ताओं को सांविधार वार्ड नंबर 18 से कांग्रेस समर्थित जिला परिषद उम्मीदवार सुलोचना और बीडीसी सहित प्रधानों, उप प्रधानों व बार्ड मेंबर के लिए पार्टी समर्थित उम्मीदवारों के पक्ष में कार्य करने को कहा.
नियमित तौर पर ली जा रही है रिपोर्ट
पार्टी प्रभारी ने कहा कि पंचायतराज संस्थाओं के लिए हो रहे चुनाव को लेकर नियमित तौर पर रिपोर्ट ली जा रही है. अगर इस दौरान कोई भी कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी को नुकसान पहुंचाते हुए पाया जाता है तो, ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. प्रभारी ने कहा कि पंचायतीराज चुनाव विधान सभा चुनाव का सेमीफाइनल है. चुनाव को हल्के से न लिया जाए. इसके लिए ब्लॉक कांग्रेस में बैठे बड़े पदाधिकारियों को भी कार्य करना होगा. तभी दो साल बाद होने वाले विधान सभा चुनाव में कांग्रेस फिर से सत्ता पर काबिज हो सकती है.
पंचायतीराज चुनाव को गंभीरता से लिया जाए
प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने कहा कि पंचायतीराज चुनाव को गंभीरता से लिया जाए. अभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता पार्टी समर्थित उम्मीदवार को जीताने के लिए ईमानदारी के साथ कार्य करें. इस दौरान सांविधार जिला परिषद वार्ड के अध्यक्ष हेतराम शर्मा सहित कार्यकर्ता बैठक में शामिल थे. करसोग पार्टी प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने बताया कि पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक ली गई. जिसमें सभी को कांग्रेस समर्थित उम्मीदवारों के पक्ष में कार्य करने के निर्देश दिए गए. अगर कोई पार्टी की ओर से जारी आदेशों की अवहेलना करता है तो ऐसे लोगों को कांग्रेस से बाहर किया जाएगा.