सुंदरनगर:प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले सरकार और प्रशासन के लिए चिंता का विषय बनते जा रहे हैं. इसी बीच में कोरोना को लेकर लगातार लापरवाही भी देखने को मिली हैं. ऐसी ही एक लापरवाही सुंदरनगर में सामने आई है.
ताजा घटनाक्रम में सुंदरनगर के चतरोखड़ी क्षेत्र से एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति ने सिविल अस्पताल सुंदरनगर में रेडक्रॉस सोसायटी के तत्वावधान में चलाए जा रहे डायलिसिस सेंटर में अपना डायलिसिस करवाया था.
वहीं, अब इस व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बावजूद डायलिसिस सेंटर के स्टाफ ने शुक्रवार दूसरे मरीजों का डायलिसिस किया, जिससे दूसरे लोगों में भी कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना हो सकती है. डायलिसिस सेंटर के स्टाफ को शुक्रवार शाम के समय क्वारंटाइन किया गया.
इसके अलावा सिविल अस्पताल सुंदरनगर में जिला रेडक्रॉस सोसायटी के तत्वावधान में राही केयर द्वारा चलाए जा रहे डायलिसिस सेंटर के डाक्टर सहित कुल 5 कर्मचारियों को भी होम क्वारंटीन कर दिया गया है.