हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुदंरनगर में बड़ी लापरवाही, कोरोना मरीज के संपर्क में आए स्टाफ ने कई लोगों का किया डायलिसिस - Dialysis center negligence

सुदरनगर के चतरोखड़ी क्षेत्र से एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति ने सिविल अस्पताल सुंदरनगर में रेडक्रॉस सोसायटी के तत्वावधान में चलाए जा रहे डायलिसिस सेंटर में अपना डायलिसिस करवाया था. वहीं, अब इस व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बावजूद डायलिसिस सेंटर के स्टाफ ने शुक्रवार दूसरे मरीजों का डायलिसिस किया, जिससे दूसरे लोगों में भी कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना हो सकती है.

Dialysis center
डायलिसिस सेंटर

By

Published : Aug 15, 2020, 3:15 PM IST

सुंदरनगर:प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले सरकार और प्रशासन के लिए चिंता का विषय बनते जा रहे हैं. इसी बीच में कोरोना को लेकर लगातार लापरवाही भी देखने को मिली हैं. ऐसी ही एक लापरवाही सुंदरनगर में सामने आई है.

ताजा घटनाक्रम में सुंदरनगर के चतरोखड़ी क्षेत्र से एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. कोरोना पॉजिटिव पाए गए व्यक्ति ने सिविल अस्पताल सुंदरनगर में रेडक्रॉस सोसायटी के तत्वावधान में चलाए जा रहे डायलिसिस सेंटर में अपना डायलिसिस करवाया था.

वहीं, अब इस व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बावजूद डायलिसिस सेंटर के स्टाफ ने शुक्रवार दूसरे मरीजों का डायलिसिस किया, जिससे दूसरे लोगों में भी कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना हो सकती है. डायलिसिस सेंटर के स्टाफ को शुक्रवार शाम के समय क्वारंटाइन किया गया.

वीडियो.

इसके अलावा सिविल अस्पताल सुंदरनगर में जिला रेडक्रॉस सोसायटी के तत्वावधान में राही केयर द्वारा चलाए जा रहे डायलिसिस सेंटर के डाक्टर सहित कुल 5 कर्मचारियों को भी होम क्वारंटीन कर दिया गया है.

बता दें कि कोरोना संक्रमित पाए गए इस व्यक्ति के कॉंटेक्ट हिस्ट्री में कुल 29 लोगों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है. वहीं, प्रारंभिक सैंपलिंग के आधार पर कोरोना संक्रमित व्यक्ति की पत्नी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है.

जानकारी के अनुसार डायलिसिस सेंटर में 10 अगस्त को कोरोना संक्रमित का डायलिसिस किया गया था. वहीं, अब डायलिसिस सेंटर के डॉक्टर सहित 5 स्टाफ हुए क्वारंटाइन मामले में डायलिसिस करवाने वाला व्यक्ति 13 अगस्त को कोविड-19 पाजिटिव पाया गया.

इसके बाद प्रशासन ने एहतियात के तौर पर डायलिसिस सेंटर के एक डॉक्टर, टेक्नीशियन, 2 स्टाफ नर्स और एक सफाई कर्मचारी सहित कुल 5 कर्मचारियों को होम क्वारंटाइन किया है. इन लोगों के सैंपल भी लिए गए हैं, जिसकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है.

मामले को लेकर एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने कहा कि सुंदरनगर के कोरोना संक्रमित पति व पत्नी के कॉंटेक्ट में आए 29 लोगों को क्वारंटाइन किया गया है. सिविल अस्पताल में मौजूद डायलिसिस यूनिट के 5 कर्मियों को भी क्वारंटाइन कर सैंपल लिए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details