मंडीःएसपी मंडी गुरुदेव शर्मा ने देर शाम सरकाघाट उपमंडल में पुलिस द्वारा लगाए गए पुलिस नाकों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की कार्यप्रणाली की जांच की.
साथ ही बैरिकेट्स पर जनता से किस प्रकार पुलिस व्यवहार कर रही है. इसे लेकर भी पुलिस की कार्यप्रणाली का भी जायजा लिया. एसपी ने यह दौरा पूर्णतया गोपनीय रखा गया था.
एसपी देर शाम 8:30 बजे सरकाघाट पुराना बाजार में लगाए गए नाके पर पहुंचे. इस दौरान ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मचारियों में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया.
एसपी ने तुरंत गाड़ी से उतर कर नाके पर मौजूद कर्मचारियों के नाम पते पूछे. इस दौरान मौके पर आई गाड़ियों को किस प्रकार पुलिस कर्मी जांच रहे हैं, सोशल डिस्टेंस का रूल किस प्रकार अपनाया जा रहा है और तमाम जानकारियां हासिल की.
एसपी ने पुलिस द्वारा नाके पर रखे गए रजिस्टर को अपने कब्जे में लेकर जांच भी की और देखा कि किस प्रकार पुलिस नाके में गाड़ियों के नंबर नोट कर भी रही है या नहीं.
इससे पहले एसपी मंडी द्वारा जिला के अंतर्गत बल्द्वाड़ा बिलासपुर जिला की सीमा बनोहां डली मोड़ हमीरपुर जिला की सीमा चंदरूही तताहर के पास लगाए गए इन नाकों का भी औचक निरीक्षण किया. उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली पर संतोष जताया.
एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने कहा कि बिना पूर्व सूचना दिए गुरूवार रात को ये निरीक्षण किया जा रहा है. सरकाघाट में पुलिस बहुत ही बेहतरीन तरीके से काम कर रही है.
कहीं पर भी कोई भी कमी नहीं पाई गई. उन्होंने पुलिसकर्मियों से आहवान किया कि वे जनता के साथ शालीनता से पेश आएं और सरकार द्वारा तय किए मापदंडों के अनुसार ही कार्रवाई करें. सोशल डिस्टेंस का पूरा ख्याल रखा जाए. उन्होंने जनता से आह्वान किया है कि लॉक डाऊन व कर्फ्यू में अपने कर्तव्य का पालन करें और पुलिस का सहयोग करें.
पढ़ेंःपुलिस, स्वास्थ्यकर्मी व सफाई कर्मचारी के सम्मान ना करने पर चुकानी पड़ेगी बड़ी कीमत- डीजीपी