मंडी:हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के करसोग में 28 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को इस महीने चीनी और दालों का कोटा नहीं मिला है. दरअसल, सरकार ने दीवाली को देखते हुए नवंबर महीने में प्रति व्यक्ति 100 ग्राम चीनी का फेस्टिवल कोटा देने का भी निर्णय लिया था. वहीं, हिमाचल प्रदेश राज्य सिविल सप्लाई कारपोरेशन के दो होलसेल गोदामों में सप्लाई न पहुंचने से लोगों को बाजारों से महंगे दाम पर चीनी और दालें खरीदनी पड़ी. जिससे महंगाई के इस दौर में गरीब जनता की अच्छी खासी जेब ढीली हुई है. यही नहीं सिविल सप्लाई के चुराग स्थित होलसेल के अंतर्गत पड़ने वाले 36 डिपुओं में उपभोक्ताओं में एक महीने का सरसों तेल भी नहीं मिला हैं. जिससे लोगों में भारी रोष है.
इस महीने न दाल मिली न चीनी:करसोग में सिविल सप्लाई के दो होलसेल गोदामों के तहत पड़ने वाले 83 डिपुओं में उपभोक्ताओं को इस महीने चीनी और दालों का कोटा नहीं मिला है. इसमें करसोग होलसेल के अंतर्गत 47 और चुराग होलसेल गोदाम के तहत 36 डिपो आते हैं. नवंबर का का आधा महीना समाप्त हो गया है, लेकिन लोगों को अभी भी चीनी और दालें मिलने का इंतजार है. वहीं, प्रदेश सरकार दीवाली को देखते हुए इस महीने प्रति व्यक्ति 100 ग्राम चीनी का अतिरिक्त फेस्टिवल कोटा भी दे रही है, लेकिन डिपुओं में चल रहे चीनी के संकट को देखते हुए उपभोक्ताओं को फेस्टिवल कोटे के लिए भी इंतजार करना होगा. इसके अतिरिक्त चुराग होलसेल गोदाम के तहत लोगों को एक महीने के तेल का कोटा भी देने को शेष है.