हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

महिलाओं के सब्र का टूटा बांध... निर्भया के दोषियों को जल्द फांसी देने की मांग - people demanded justice in nirbhya case

मंडी के शिवा महिला मंडल देहरी ने निर्भया के खिलाफ हुए जघन्य अपराध पर दोषियों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की. निर्भया के परिवार के प्रति सहानुभूति जताते हुए महिला मंडल ने कहा है कि इस मुश्किल घड़ी में सभी महिलाएं निर्भया की मां के साथ खड़ी हैं.

people demanded justice in nirbhya case
शिवा महिला मंडल देहरी ने निर्भया के लिए मांगी इंसाफ

By

Published : Feb 10, 2020, 7:24 PM IST

मंडीः निर्भया मामले में गुनाहगारों को फांसी के फंदे पर लटकाने में हो रही देरी से महिलाओं का सब्र अब जवाब देने लगा है. मंडी के शिवा महिला मंडल देहरी ने सोमवार को भण्डारनु में आयोजित बैठक में निर्भया के दोषियों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की.

निर्भया के परिवार के प्रति सहानुभूति जताते हुए महिला मंडल ने कहा है कि इस मुश्किल घड़ी में सभी महिलाएं निर्भया की मां के साथ खड़ी हैं. बैठक में महिलाओं के प्रति लगातार बढ़ रहे अपराधों को लेकर भी चिंता जताई.

वीडियो.

महिलाओं ने कहा कि कानूनी पेचिदगियों का पूरा फायदा उठाकर गुनहगार सजा से बचने का प्रयास करते हैं. ऐसे में न्याय पाने के लिए लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ता है. लंबी चौड़ी कानूनी प्रक्रिया में लोगों के सब्र का बांध टूटने लगता है. इसलिए महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों पर कानून में विशेष प्रावधान होने चाहिए जिससे ऐसे मामलों में दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिल सके.

शिवा महिला मंडल देहरी की प्रधान वनिता शर्मा का कहना है कि निर्भया के गुनहगारों को जल्द से जल्द फांसी हो, जिससे निर्भया को इंसाफ मिल सके. वहीं, महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधों पर जल्द से जल्द कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि कानून से खिलवाड़ करने वाले लोगों में डर पैदा हो. इससे महिलाओं के प्रति बढ़ रहे मामलों में निश्चित तौर पर कमी आएगी.

ये भी पढ़ें: रणधीर शर्मा का मनीष तिवारी के बयान पर पलटवार, कहा: पहले पंजाब की सड़कों की चिंता करें

ABOUT THE AUTHOR

...view details