करसोग:कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन सख्त हो गया है. उपमंडल करसोग में अब आयोजित हो रहे शादी समारोह सहित अन्य धार्मिक आयोजनों में प्रशासन ने दस्तक देनी शुरू कर दी है. मंगलवार को एक गांव में आयोजित हो रहे शादी समारोह में एसडीएम सुरेंद्र ठाकुर अचानक पहुंच गए.
ऐसे में एकदम से एसडीएम को सामने देखकर लोग सकते में आ गए. एसडीएम ने शादी में पहुंचने पर धाम बना रहे दो बोटियों सहित दूल्हे को कोरोना टेस्ट करवाने के लिए सिविल अस्पताल करसोग भेज दिया. यहां पर सभी का कोरोना टेस्ट लिया गया.
सभी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है
हालांकि राहत की बात ये है कि इन सभी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. बारात बुधवार को जाएगी और इसी दिन धाम का भी आयोजन रखा गया है. शादी समारोह को लेकर परिवार ने अनुमति ले रखी है, लेकिन एसडीएम ने फिर से दूल्हे के पिता से लिखित में लिया है कि शादी समारोह में 50 लोगों से अधिक की भीड़ नहीं जुटाई जाएगी. अगर नियमों की अवहेलना होती है तो इस पर प्रशासन की और से कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.