हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सरकाघाट व्यापार मंडल ने जताया कोरोना कर्फ्यू पर ऐतराज, कहा- छोटे कारोबारियों पर लगाई जी रही बंदिशें - कोरोना

प्रदेश सरकार के द्वारा लगाए गए कोरोना कर्फ्यू का सरकाघाट व्यापार मंडल ने कड़ा ऐतराज जताया है. उन्होंने कहा कि केवल छोटे कारो‌बारियों और गरीब लोगों के लिए ही यह कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है. जबकि बड़े कारोबारी और अमीर लोग इससे जरा भी प्रभावित नहीं हो रहे हैं.

sarkaghat
फोटो

By

Published : May 7, 2021, 5:45 PM IST

मंडी:प्रदेश सरकार के द्वारा लगाए गए कोरोना कर्फ्यू का सरकाघाट व्यापार मंडल ने कड़ा ऐतराज जताया है. व्यापार मंडल ने कहा कि ये छोटे कारो‌बारियों और गरीब लोगों के लिए ही लगाया गया है, जबकि बड़े कारोबारी और अमीर लोग इससे प्रभावित नहीं होंगे.

व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनोज बाबा ने सरकार से कहा कि अगर सच में कारोना की चेन को तोड़ना है तो एक समान लॉकडाउन क्यों नहीं लगाया जा रहा है. केवल गरीब और छोटे दुकानदारों को ही क्यों सताया जा रहा है.

कारोबारियों के हित में सही फैसला ले सरकार

उन्होंने सरकार को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह से छोटे कारोबारियों और गरीब लोगों के जीवन के साथ भद्दा मजाक ना करें. अगर सरकार ने छोटे कारोबारियों के हित में सही फैसला नहीं लिया तो आने वाले समय में उनका उग्र रूप सरकार को ‌देखने को मिलेगा. जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी.

पूर्ण रूप से लगाया जाए लॉकडाउन

उन्होंने सरकार से कहा कि अगर कोरोना की चेन को तोड़ना है तो पूरी तरह से लॉकडाउन लगाया जाए, कारोबारी सरकार के साथ हैं, यदि केवल गरीब लोगों पर ही बंदिशें लगानी है तो यह किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-HPU-MAT के लिए 10 मई तक कर सकेंगे आवेदन, कोरोना की वजह से विद्यार्थियों को मिली छूट

ABOUT THE AUTHOR

...view details