हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी की चौक पंचायत में तेंदुए की दहशत, कई पशुओं को बना चुका है शिकार

सुंदरनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत चौक में इन दिनों तेदुएं की दहशत से ग्रामीण डरे हुए हैं. हर रोज तेंदुए को रिहायशी इलाकों में देखा जा रहा है. शाम होते ही लोग तेंदुए की दहशत से घर में दुबकने को मजबूर हैं.

By

Published : Nov 14, 2019, 11:09 PM IST

तेंदुएं की दहशत से ग्रामीण परेशान

सुंदरनगर: जिला मंडी के सुंदरनगर उपमंडल की चौक ग्राम पंचायत में इन दिनों तेंदुए की दहशत से ग्रामीण डरे हुए हैं. तेंदुए की दहशत से लोग रात के समय घरों से बाहर निकलने में कतरा रहे हैं.

जानकारी के अनुसार इन दिनों चौक पंचायत में स्थित शिकारी माता मंदिर से लेकर तरोट तक के रिहायशी इलाके में तेंदुए की सक्रियता से ग्रामीण भयभीत हैं. हर रोज तेंदुए को रिहायशी इलाकों में देखा जा रहा है. शाम होते ही लोग तेंदुए की दहशत से घर में दुबकने को मजबूर हैं.

ग्रामीण ने बताया कि पिछले कई दिनों से तेंदुआ यहां पर दिखाई दे रहा है. वह कई कुत्तों को अपना निशाना बना चुका है. ग्रामीणों को अपने मवेशियों की रखवाली करनी पड़ रही है. उन्होंने वन विभाग से मांग की है कि वह तेंदुए को पकड़ने के लिए क्षेत्र में पिंजरा लगाएं और तेंदुए की दहशत से उन्हें निजात दिलाई जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details