करसोग/मंडी: उपमंडल करसोग में मौसम खुलते ही रात को पड़ रहे कोहरे के चलते परेशानियां बढ़ गई है. यहां बर्फ की परतों पर कोहरा जमने से सड़कें वाहनों के लिए खतरनाक हो गई है. सड़कों पर फिसलन होने से वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
हैरानी की बात है कि मौसम विभाग की भारी बर्फबारी की चेतावनी के बाद भी विभाग ने सड़क पर रेत डालने की पहले कोई व्यवस्था तक नहीं की. हालांकि मौसम विभाग ने प्रदेश के मध्यम ऊंचाई सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पांच दिन पहले ही बर्फबारी की सूचना जारी कर दी थी. इसके बाद भी पीडब्ल्यूडी की नींद नहीं टूटी.
पीडब्ल्यूडी ने नहीं की सड़कों पर रेत की व्यवस्था
हालत यह है कि करसोग-शिमला व करसोग-मंडी जैसे मुख्य मार्गों पर रेत की व्यवस्था तक नहीं की गई है, लिंक रोड तो राम भरोसे है. ऐसे में अब करसोग-शिमला सड़क मार्ग पर बखरौट से बलिंडी तक धूप न लगने वाले स्थानों और करसोग-मंडी मार्ग पर भी शैडी एरिया में बर्फ पर जमे कोहरे के चलते वाहन चलाना खतरनाक हो गया है.