करसोग:मंडी जिले के करसोग उपमंडल में बिंदला पंचायत के अंतर्गत अति दुर्गम क्षेत्र तहलेहन के लिए सड़क का मरम्मत कार्य मंगलवार से शुरू हो गया है. दरअसल, ये सड़क पिछले महीने हुई मूसलधार बारिश से नाले में पानी के तेज बहाव की भेंट चढ़ गई थी. जिस कारण क्षेत्र में लोगों की सुविधा के लिए आरंभ की गई बस सेवा एक महीने से बंद है. इससे तहलेहन सहित साथ लगते कई गावों के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि करसोग विधानसभा क्षेत्र से रहे कांग्रेस प्रत्याशी महेश राज ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ क्षेत्र का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने तुरंत प्रभाव से सड़क का मरम्मत कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया था.
अगले सप्ताह बहाल होगी बस सेवा:तहलेहन के लिए सड़क का मरम्मत कार्य पूरा होते ही तुरंत प्रभाव से बस सेवा को बहाल किया जाएगा. पीडब्ल्यूडी की तरफ से इस बारे में परिवहन निगम को सूचित किया जाएगा. जिसके बाद परिवहन निगम के अधिकारियों की टीम स्पॉट पर जाकर सड़क का निरीक्षण करेगी. इस दौरान अगर सड़क की हालत सही पाई जाती है तो तत्तापानी से तहलेहन रूट पर लोग बस सेवा की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे. क्षेत्रीय प्रबंधक हुमेश कुमार का कहना है कि अगर सड़क की हालत सही पाई जाती है तो बस सेवा को तुरंत प्रभाव से बहाल किया जाएगा. इसके पहले अधिकारियों की टीम स्पॉट पर जाकर सड़क का निरीक्षण करेगी.