हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Mandi News: करसोग के तहलेहन में शुरू हुआ सड़कों की मरम्मत का कार्य, पिछले 1 महीने से बस सेवा बंद होने से लोगों को हो रही परेशानी

करसोग के तहलेहन में बारिश के दौरान टूटे सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है. पिछले महीने 12 से 14 अगस्त के बीच हुई मूसलधार बारिश से नाले में पानी के तेज बहाव की भेंट चढ़ गई थी. बताया जा रहा है कि सड़क बहाल होते ही तुरंत प्रभाव से तहलेहन के लिए बस सेवा को बहाल किया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर.. (Bus service will Be Restore For Tahlehan) (Road Repairing Started for Tahlehan)

Road Repairing Started for Tahlehan
करसोग के तहलेहान में शुरू हुआ सड़कों की मरम्मत का कार्य

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 12, 2023, 5:47 PM IST

करसोग:मंडी जिले के करसोग उपमंडल में बिंदला पंचायत के अंतर्गत अति दुर्गम क्षेत्र तहलेहन के लिए सड़क का मरम्मत कार्य मंगलवार से शुरू हो गया है. दरअसल, ये सड़क पिछले महीने हुई मूसलधार बारिश से नाले में पानी के तेज बहाव की भेंट चढ़ गई थी. जिस कारण क्षेत्र में लोगों की सुविधा के लिए आरंभ की गई बस सेवा एक महीने से बंद है. इससे तहलेहन सहित साथ लगते कई गावों के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि करसोग विधानसभा क्षेत्र से रहे कांग्रेस प्रत्याशी महेश राज ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ क्षेत्र का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने तुरंत प्रभाव से सड़क का मरम्मत कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया था.

अगले सप्ताह बहाल होगी बस सेवा:तहलेहन के लिए सड़क का मरम्मत कार्य पूरा होते ही तुरंत प्रभाव से बस सेवा को बहाल किया जाएगा. पीडब्ल्यूडी की तरफ से इस बारे में परिवहन निगम को सूचित किया जाएगा. जिसके बाद परिवहन निगम के अधिकारियों की टीम स्पॉट पर जाकर सड़क का निरीक्षण करेगी. इस दौरान अगर सड़क की हालत सही पाई जाती है तो तत्तापानी से तहलेहन रूट पर लोग बस सेवा की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे. क्षेत्रीय प्रबंधक हुमेश कुमार का कहना है कि अगर सड़क की हालत सही पाई जाती है तो बस सेवा को तुरंत प्रभाव से बहाल किया जाएगा. इसके पहले अधिकारियों की टीम स्पॉट पर जाकर सड़क का निरीक्षण करेगी.

5 से 6 दिन में कार्य होगा पूरा:बता दें, तहलेहन क्षेत्र को जोड़ने वाली सड़क पिछले महीने हुई भारी बारिश की वजह से नाले में आए पानी के तेज बहाव में बह गई थी. जिस कारण लोगों को बिंदला से तहलेहन सहित साथ लगते क्षेत्रों के लिए करीब 10 किलोमीटर पैदल सफर तय करना पड़ रहा है. एग्जीक्यूटिव इंजीनियर धर्मेद्र कुमार वर्मा का कहना है कि तहलेहन सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है. जिसे 5 से 6 दिनों में पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा की नाले में आए पानी के तेज बहाव की वजह से सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रत हो गई है. वहीं, तहलेहन के लिए सड़क का मरम्मत कार्य शुरू होने पर ग्राम पंचायत बिंदला के लोगों ने पीडब्ल्यूडी मंत्री विक्रमादित्य सिंह व महेश राज का आभार प्रकट किया है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल दौरे पर द्रंग के दयोरी में प्रभावितों से मुलाकात करेंगी प्रियंका गांधी: कौल सिंह ठाकुर

ABOUT THE AUTHOR

...view details