हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जयराम ठाकुर के गृह जिले में होगा पुरानी पेंशन की बहाली का जश्न, 'जुटेंगे 1 लाख के करीब कर्मचारी'

OPS in Himachal: हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाल होने पर पूर्व सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी में भी जश्न मनाया जाएगा. यह जानकारी शनिवार को मंडी पहुंचे न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने पत्रकारों से अनौपचारिक वार्ता के दौरान दी.

OPS restoration in Himachal
पुरानी पेंशन की बहाली का जश्न मनाते कर्मचारी व अन्य लोग

By

Published : Jan 15, 2023, 6:54 AM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाल हो गई है और अब इस फैसले का एक महा जश्न पूर्व सीएम जयराम ठाकुर के गृह जिला मंडी में भी मनाया जाएगा. जिसके लिए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने संकेत दे दिए हैं. सरकार के प्रति इस आभार समारोह में प्रदेश के एक लाख के करीब कर्मचारी शरीक होंगे. जिसमें कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व भी मौजूद रहेगा.

यह जानकारी शनिवार को मंडी पहुंचे न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने पत्रकारों से अनौपचारिक वार्ता के दौरान दी. उन्होंने बताया कि जब कर्मचारियों ने सीएम से उनके आभार में एक बड़ा कार्यक्रम करने की बात कही तो सीएम सुखविंदर सिह सुक्खू ने इस कार्यकम को मंडी में आयोजित करने का सुझाव दिया. जिस पर कर्मचारी महासंघ एक दो दिनों में बैठक कर इस महाजश्न के कार्यक्रम की अंतिम रूपरेखा तैयार करेगा. (OPS restoration in Himachal) (old pension scheme states) (old pension scheme states in india)

पुरानी पेंशन की बहाली का जश्न मनाते कर्मचारी व अन्य लोग

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू प्रदेश में नायक की तरह फैसले ले रहे हैं जिसका ताजा उदाहरण प्रदेश सरकार का पहली ही कैबिनेट में पुरानी पेंशन बहाली है. जिससे प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को लाभ मिला है. उन्होंने बताया कि कर्मचारियों की पुरानी पेंशन की मांग में कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने भी अपना समर्थन कर्मचारियों को दिया. जिसके बाद प्रदेश में होने वाले एक बड़े आभार कार्यक्रम में उन्हें भी आमंत्रित किया जाएगा.

पुरानी पेंशन की बहाली का जश्न.

इससे पूर्व अपने गृह जिला पहुंचे पुरानी पेंशन बहाली के नायक प्रदीप ठाकुर का मंडी में कर्मचारियों के द्वारा गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया. इसके साथ ही ढोल नगाड़ों की थाप पर पुरानी पेंशन की खुशी में कर्मचारी नाचते भी नजर आए. कर्मचारियों ने पड्डल से सेरी मंच तक प्रदीप ठाकुर व अन्य कर्मचारी नेताओं को अपने कंधों पर उठा लिया जिसके बाद शहर के सेरी मंच पर एक आभार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान कर्मचारियों ने पटाखे फोड़ कर और लड्डू बांट कर पुरानी पेंशन मिलने की खुशी को सभी के साथ साझा भी किया.

ये भी पढ़ें-पुरानी पेंशन बहाली पर ऊना में एचआरटीसी कर्मचारियों ने मनाया जश्न, सरकार का जताया आभार

ABOUT THE AUTHOR

...view details