हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मानसिक रूप से परेशान बुजुर्ग महिला से दुराचार करने वाला आरोपी उत्तराखंड से गिरफ्तार

सरकाघाट प‌ुलिस ने सरकाघाट में एक मानसिक रूप से परेशान महिला के साथ दुराचार करने के बाद फरार हुए आरोपी को उत्तराखंड से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. मामले की पुष्टि डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने की है. उन्होंने बताया कि आरोपी को बुधवार को अदालत में पेश किया जाएगा. इसकी पहचान दीपक थापा निवासी नेपाल के रूप में हुई है.

By

Published : Mar 9, 2021, 8:34 PM IST

Accused of mistreating mentally disturbed elderly woman arrested from Uttarakhand
फोटो

सरकाघाटः प‌ुलिस ने सरकाघाट में एक मानसिक रूप से परेशान महिला के साथ दुराचार करने के बाद फरार हुए आरोपी को उत्तराखंड से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. पुलिस की टीम आरोपी को लेकर सरकाघाट पहुंच गई है.

जानकारी के अनुसार मानसिक रूप से परेशान बुजुर्ग महिला से दुराचार करने के बाद यह आरोपी फरार हो गया था. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी. प्रदेश सहित अन्य राज्यों में भी आरोपी को ढूंढ रही थी. पुलिस को आरोपी के उत्तराखंड में होने का शक हुआ तो पुलिस की एक टीम हेड कांस्टेबल विजय कुमार और कांस्टेबल रणजीत टीम सहित उत्तराखंड पहुंची. पुलिस ने इस आरोपी को उत्तरांखंड से पकड़ने में सफलता प्राप्त की है.

ये था मामला

बता दें कि सरकाघाट की एक मानसिक रूप से परेशान आपाहिज बुजुर्ग महिला से घर में घुसकर आरोपी ने दुराचार किया. बाद में जैसे ही घटना का पता लोगों को चला और वह उसे पकड़ने लगे तो वह बड़ी चालाकी से फरार हो गया.

डीएसपी ने की पुष्टि

मामले की पुष्टि डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने की है. उन्होंने बताया कि आरोपी को बुधवार को आदालत में पेश किया जाएगा. इसकी पहचान दीपक थापा निवासी नेपाल के रूप में हुई है.

पढ़ें-देश के प्रथम मतदाता श्याम सरन ने 103 साल की उम्र में लगवाई कोरोना वैक्सीन

ABOUT THE AUTHOR

...view details