हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कंगना मामले पर बोले सांसद रामस्वरूप, संसद में उठाउंगा आवाज

मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि हिमाचल की बेटी कंगना रनौत मंडी जिला के भांबला क्षेत्र से संबंधित है. इस अदाकारा के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार और बीएमसी की कायरता पूर्ण कृत्य को लेकर लोकसभा के मानसून सत्र में मामले को उठाया जाएगा.

ramswaroop sharma
ramswaroop sharma

By

Published : Sep 12, 2020, 8:11 PM IST

सुंदरनगर: लोकसभा के मानसून सत्र में भी बालीवुड क्वीन कंगना रनौत और महाराष्ट्र सरकार का मामला गूंजने वाला है. मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि हिमाचल की बेटी कंगना रनौत मंडी जिला के भांबला क्षेत्र से संबंधित है. इस अदाकारा के खिलाफ महाराष्ट्र सरकार और बीएमसी की कायरता पूर्ण कृत्य को लेकर लोकसभा के मानसून सत्र में मामले को उठाया जाएगा.

सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने सभी मान मर्यादाओं को भूलकर अनैतिक कार्य किया है. कंगना रनौत ने महाराष्ट्र में सुशांत मामले में आवाज बुलंद की है और फिल्मी दुनिया में हो रहे शोषण को उजागर किया है.

वीडियो.

सांसद रामस्वरूप ने आरोप लगाते हुए कहा कि सुशांत मामले को उठाना महाराष्ट्र सरकार को पसंद नहीं आया और इसको लेकर कंगना का उत्पीड़न किया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि 14 तारीख से दिल्ली में शुरू हो रहे लोकसभा मानसून सत्र में इस मामले को संसद में भी उठाया जाएगा. इस तरह की कायराना हरकत को लेकर राष्ट्रपति से भी महाराष्ट्र सरकार को बर्खास्त करने की भी मांग की भी जाएगी.

पढ़ें:हैप्पी बर्थडे! आज है पानी वाले पूर्व मुख्यमंत्री का जन्मदिन, जानें क्यों पड़ा ये नाम

पढ़ें:भोंरज बीजेपी मंडल अध्यक्ष का चालान कटने पर भड़की बीजेपी, बताया निंदनीय

ABOUT THE AUTHOR

...view details