हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सदर विधायक अनिल शर्मा ने 7 महीने बाद तोड़ी चुप्पी, अपनी ही सरकार को घेरा

विधायक अनिल शर्मा ने 7 महीने बाद पत्रकार वार्ता के माध्यम से प्रदेश की जयराम सरकार को घेरा है. विधायक अनिल शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंडी जिला से संबंध रखते हैं और मंडी की जनता को उनसे बहुत उम्मीदें थी, लेकिन जिला में विकास कार्य करवाने में भी असफल रहे हैं.

Press conference of BJP MLA Anil Sharma in Mandi
फोटो.

By

Published : Oct 22, 2020, 3:33 PM IST

मंडी: सदर भाजपा विधायक अनिल शर्मा ने 7 महीने बाद पत्रकार वार्ता के माध्यम से प्रदेश की जयराम सरकार को घेरा है. विधायक अनिल शर्मा ने कहा कि मंडी में जो कार्य पूर्व सरकार के कार्यकाल में उन्होंने शुरू किए थे. लगभग 3 साल बीत जाने के बाद प्रदेश भाजपा उन्हीं कार्यों का उद्घाटन कर रही है.

विधायक अनिल शर्मा ने कहा कि सदर में कई ऐसे कार्य लटके पड़े हैं जिनके शुरू होने से यहां की जनता को बहुत फायदा होगा. विधायक अनिल शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंडी जिला से संबंध रखते हैं और मंडी की जनता को उनसे बहुत उम्मीदें थी, लेकिन जिला में विकास कार्य करवाने में भी असफल रहे हैं.

वीडियो.

विधायक अनिल शर्मा ने कहा कि मंडी के सरी मंच पर कार्यक्रम के दौरान जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह और प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उन्हें उस जनता के सामने जलील किया है जिस जनता ने उन्हें विधायक बनाया है. उन्होंने कहा कि वह जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के कार्यक्रम में कभी भी सम्मिलित नहीं होंगे.

वहीं, उन्होंने पिछले चुनावों में भाजपा पार्टी में शामिल होने पर कहा कि वह फैसला उन्होंने परिवार की मजबूरी के चलते लिया था जो कि आज गलत साबित हुआ है. उन्होंने कहा कि आने वाले चुनावों में अब जनता तय करेगी कि उन्हें चुनाव लड़ना चाहिए या नहीं.

विधायक अनिल शर्मा ने नगर निगम के मुद्दे पर कहा कि उन्होंने मंडी टाउन एरिया में कभी भी नगर निगम का विरोध नहीं किया है. उन्होंने कहा कि द्रंग और बल्ह के विधायक ग्रामीण क्षेत्रों को नगर निगम में शामिल करने का विरोध कर रहे हैं. वहीं, उन्होंने नगर परिषद अध्यक्ष सुमन ठाकुर को घेरते हुए कहा कि वह किस आधार पर कह रही है कि 10 वर्ष के लिए ग्रामीण क्षेत्रों का टैक्स माफ कर दिया जाएगा.

विधायक अनिल शर्मा ने कहा कि एक अरसे बाद लॉकडाउन के समय उनका पूरा परिवार इकट्ठा हुआ था, लेकिन इस दौरान उनके परिवार ने जो दौर देखा वह उसे कभी भूल नहीं सकते हैं. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के समय बिजली विभाग वाले हर रोज कट लगा देते थे जिसके चलते उनके पूरे परिवार को काफी परेशानी झेलनी पड़ी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details