करसोग: स्वच्छ भारत अभियान की झलक रविवार को खनयोल बगड़ा में आयोजित प्रेधा मेला में नजर आई. मेला प्रदेश की संस्कृति के साथ स्वच्छता के लिए समर्पित रहा. युवक मंडल देव देवाहडी की ओर से आयोजित मेले में पहाड़ी संस्कृति के भी कई रंग दिखने को मिले.
महिला मंडल की महिलाओं के लिए आयोजित प्रतियोगिता में महिलाओं ने लोगों को स्वच्छता के साथ पहाड़ी संस्कृति को संजोए रखने का संदेश दिया. पहली बार दिन के समय में भी आयोजित पारंपरिक मेले में 12 स्थानीय महिला मंडलों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया. खासकर महिला मंडल कतेहड़ ने नाटक मंच के माध्यम से लोगों को पहाड़ी क्षेत्र को स्वच्छ और हराभरा बनाए रखने का संदेश दिया.
इसी तरह से शाहोट महिला मंडल ने कूड़े कचरे के सफल प्रबंधन पर ग्रुप सॉन्ग के माध्यम से बेहतरीन प्रस्तुति दी. इसके अतिरिक्त महिला मंडल कोटि ने बेटी है अनमोल पर पेशकश प्रस्तुति की. इस दौरान बेहतरीन प्रस्तुति देने वाली महिला मंडलों को सम्मानित भी किया गया. अनन्या पब्लिक स्कूल खनेयोल बगड़ा के नन्हें मुन्ने बच्चों ने भी कमाल की प्रस्तुति दी.