हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

स्वच्छता को समर्पित प्रेधा मेला, नाटक मंचन और समूहगान से दिया स्वच्छ भारत का संदेश

खनयोल बगड़ा में आयोजित प्रेधा मेला संस्कृति सहित स्वच्छता के लिए समर्पित रहा. पारंपरिक मेले में 12 स्थानीय महिला मंडलों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया.

नाटक मंचन और समूहगान से दिया स्वच्छ भारत का संदेश

By

Published : Oct 13, 2019, 10:06 PM IST

करसोग: स्वच्छ भारत अभियान की झलक रविवार को खनयोल बगड़ा में आयोजित प्रेधा मेला में नजर आई. मेला प्रदेश की संस्कृति के साथ स्वच्छता के लिए समर्पित रहा. युवक मंडल देव देवाहडी की ओर से आयोजित मेले में पहाड़ी संस्कृति के भी कई रंग दिखने को मिले.

वीडियो

महिला मंडल की महिलाओं के लिए आयोजित प्रतियोगिता में महिलाओं ने लोगों को स्वच्छता के साथ पहाड़ी संस्कृति को संजोए रखने का संदेश दिया. पहली बार दिन के समय में भी आयोजित पारंपरिक मेले में 12 स्थानीय महिला मंडलों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया. खासकर महिला मंडल कतेहड़ ने नाटक मंच के माध्यम से लोगों को पहाड़ी क्षेत्र को स्वच्छ और हराभरा बनाए रखने का संदेश दिया.

इसी तरह से शाहोट महिला मंडल ने कूड़े कचरे के सफल प्रबंधन पर ग्रुप सॉन्ग के माध्यम से बेहतरीन प्रस्तुति दी. इसके अतिरिक्त महिला मंडल कोटि ने बेटी है अनमोल पर पेशकश प्रस्तुति की. इस दौरान बेहतरीन प्रस्तुति देने वाली महिला मंडलों को सम्मानित भी किया गया. अनन्या पब्लिक स्कूल खनेयोल बगड़ा के नन्हें मुन्ने बच्चों ने भी कमाल की प्रस्तुति दी.

ऐसे में नरेंद्र मोदी की सरकार की ओर से शुरू किया गया स्वच्छ भारत अभियान एक जन आंदोलन बनता जा रहा है. जिसमें करसोग की नारीशक्ति घर की चार दीवारी से बाहर निकल कर अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है.

प्रशासन भी देगा अपना सहयोग: एसडीएम

मेले में एसडीएम करसोग सुरेंद्र कुमार ठाकुर ने भी शिरकत की. एसडीएम ने बताया कि अगली बार मेले के सफल आयोजन में प्रशासन भी अपना सहयोग देगा. वित्तीय संसाधन जुटाने के साथ-साथ मेले की प्लानिंग करने में प्रशासन का पूरा योगदान रहेगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए पहले मेले को खंड स्तरीय किए जाने का प्रयास किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: रिज मैदान पर आपदा को लेकर प्रदर्शनी का आयोजन, आम लोगों को दिया गया प्रशिक्षण

ABOUT THE AUTHOR

...view details