सरकाघाट: उपमंडल की थौना पंचायत के वार्ड वैरू में स्थित वन विभाग (Forest department) के विश्राम गृह (rest house) की हालत बदतर होती जा रही है. बरसात के दिनों में यहां कोई हादसा होने का डर लोगों को सताने लगा है. वहीं, वन विभाग की बैठकें इस खंडहर होते विश्राम गृह में हो रही है. वन विभाग के अधिकारियों की दलील है कि मरम्मत के लिए पत्र लिखा गया है.
रेस्ट हाउस की दीवारों की बात करें तो कई जगहों से जर्जर हो चुकी हैं. बारिश में कमरों में पानी टपकने से कर्मचारियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. खिड़कियां और दरवाजों पर दीमक लगने से रोज हालत खराब हो रहे हैं. महिला मंडल की प्रधान कोमल चौहान ने सरकार और वन विभाग से मांग की है कि इस विश्रामगृह की मरम्मत की जाए या फिर इसे दोबारा बनाया जाए, ताकि सरकारी संपत्ति का नुकसान भी नहीं हो और जनहानी की संभावना भी नहीं रहे.