हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सरकाघाट में विश्राम गृह की हालत जर्जर, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

सरकाघाट की थौना पंचायत में बना वन विभाग का विश्राम गृह दिन प्रतिदिन खंडहर होता जा रहा है. बरसात में जहां पानी टपकने से कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं, खिड़कियों और दरवाजों की दीमक लग गई. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि राशि स्वीकृत होते ही इसकी हालत सुधारी जाएगी.

सरकाघाट
सरकाघाट

By

Published : Jul 17, 2021, 8:02 PM IST

सरकाघाट: उपमंडल की थौना पंचायत के वार्ड वैरू में स्थित वन विभाग (Forest department) के विश्राम गृह (rest house) की हालत बदतर होती जा रही है. बरसात के दिनों में यहां कोई हादसा होने का डर लोगों को सताने लगा है. वहीं, वन विभाग की बैठकें इस खंडहर होते विश्राम गृह में हो रही है. वन विभाग के अधिकारियों की दलील है कि मरम्मत के लिए पत्र लिखा गया है.

रेस्ट हाउस की दीवारों की बात करें तो कई जगहों से जर्जर हो चुकी हैं. बारिश में कमरों में पानी टपकने से कर्मचारियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है. खि‌ड़कियां और दरवाजों पर दीमक लगने से रोज हालत खराब हो रहे हैं. महिला मंडल की प्रधान कोमल चौहान ने सरकार और वन विभाग से मांग की है कि इस विश्रामगृह की मरम्मत की जाए या फिर इसे दोबारा बनाया जाए, ताकि सरकारी संपत्ति का नुकसान भी नहीं हो और जनहानी की संभावना भी नहीं रहे.

वन विभाग के वन परिक्षेत्र अधिकारी मदन लाल (Forest Range Officer Madan Lal) ने बताया विश्रामगृह की मरम्मत के ‌लिए अभी विभाग से राशि स्वीकृत नहीं हुई है. राशि स्वीकृत होते ही रेस्ट हाउस की मरम्मत कराई जाएगी.

ये भी पढ़ें:राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने पत्नी संग जाखू मंदिर में की पूजा-अर्चना

ABOUT THE AUTHOR

...view details