हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडीवासियों ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात, कहा- नियमों के पालन से ही कोरोना से मिलेगा छुटकारा

लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री की मन की बात में कोरोना महामारी से बचाव को लेकर बात की गई. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना के खिलाफ जारी जंग को लेकर लोगों से सावधानी बरतने और कोरोना वॉरियर्स का सम्मान करने की अपील की. जिला मंडी के लोगों ने प्रधानमंत्री के निर्देशों का पालन करने का प्रण लिया.

mann ki baat program
मंडीवासियों ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात.

By

Published : Apr 26, 2020, 5:46 PM IST

मंडी:लॉकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दूसरी बार आज देशवासियों से मन की बात की. मंडी जिला के लोगों ने अपने-अपने घरों पर पीएम के मन की बात सुनी. कार्यक्रम सुनने के बाद जिलावासियों ने प्रधानमंत्री की बातों पर अनुसरण करने की बात कही.

कोरोना वायरस के खिलाफ चल रहे देशव्यापी लॉकडाउन के बीच हुई इस मन की बात में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के खिलाफ जारी जंग को लेकर कई महत्वपूर्ण बातें कही. मंडी शहर निवासी संजीव कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोगों को इस महामारी को हल्के में नहीं लेना चाहिए. अगर कोई क्षेत्र इस महामारी से अछूता है तो वहां के लोगों को फिर भी सचेत रहना चाहिए, क्योंकि यह महामारी कहीं भी किसी भी रूप में आ सकती है.

मंडीवासियों ने सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात.

वहीं, हरीश कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री ने कोरोना वॉरियर्स का सम्मान करने की बात कही है, जोकि हम सभी नागरिकों का कर्तव्य है. कोरोना वॉरियर्स ही लोगों को इस महामारी से बचा रहे हैं. स्कूली छात्रा श्रेया वर्मा आयुर्वेद को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कही बात से काफी प्रभावित नजर आई. छात्रा का कहना है कि आज आयुर्वेद पद्धति से हम अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा सकते हैं और इस पद्धति को विश्वभर में प्रचारित करने की जरूरत है.

वीडियो.

ये भी पढ़ें:कोरोना वॉरियर्स: बिगड़ ना जाए आपके शहर की सेहत, इसलिए सड़कों पर घूमते हैं जांबाज सफाई'जादे'

ABOUT THE AUTHOR

...view details