हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इस गांव में 18 सालों बाद भी नहीं बन पाई सड़क, लोगों ने जल शक्ति मंत्री से लगाई गुहार

लोक निर्माण विभाग की अनदेखी के चलते सरकाघाट के तहत कौहण पिपल गांव के लोगों के लिए सड़क सुविधा नहीं मिल पाई है. लोगों का कहना है कि आज भी इस गांव के लोगों को मरीज को पीठ पर उठाकर ले जाना पड़ता है. ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक एवं जलशक्ति मंत्री ठाकुर महेंद्र सिंह से गुहार लगाई है कि गांव कौहण को रोसो सड़क से जोड़ने के लिए जल्द सड़क निर्माण कार्य शुरू करवाएं.

Sarkaghat
Sarkaghat

By

Published : Oct 14, 2020, 3:31 PM IST

सरकाघाट/मंडी: सरकाघाट के तहत कौहण पिपल गांव के लिए बनाई जा रही सड़क 18 सालों के बाद भी नहीं बन पाई है. इसके चलते सैकड़ों लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लोक निर्माण विभाग की अनदेखी के चलते जहां सड़क निर्माण का कार्य पूरा नहीं किया जा रहा है. वहीं इस गांव को जाने वाला रास्ता भी खस्ता हाल है.

ग्रामीणों का आरोप है कि कौहण गांव के तीन दर्जन परिवारों के सैकड़ों लोग परेशान हो रहे हैं क्योंकि न ही गांव के लिए सड़क ही बनी है और न ही रास्ता पक्का हुआ. लोगों का कहना है कि आज भी इस गांव के लोगों को मरीज को पीठ पर उठाकर ले जाना पड़ता है.

वहीं, राशन सहित सभी जरूरी सामान को सिर पर ही ढोना पड़ता है. लोगोंं ने बताया कि कौहण गांव को रोसो सड़क से जोड़ने के लिए प्रधान से लेकर मुख्यमंत्री को मौखिक व लिखित तौर पर अवगत करवा चुके हैं. बड़ी मुश्किल से दो वर्ष में विभाग 200 मीटर सड़क की बना पाई है. अगर विभाग से आगे सड़क निर्माण के लिए मांग करते हैं, तो विभाग हर बार एक ही जवाब देता है कि टेंडर हो गया है, बस सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा. विभाग की इस अनदेखी से ग्रामीणों में भारी रोष है.

ग्रामीणों ने स्थानीय विधायक एवं जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर से गुहार लगाई है कि गांव कौहण को रोसो सड़क से जोड़ने के लिए जल्द सड़क निर्माण कार्य शुरू करें, अन्यथा ग्रामीण सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर हो जाएंगे. इधर, अधिशाषी अभियंता धर्मपुर जेपी नायक से बात करने पर उन्होंने बताया कि मामला ध्यान में है. शीघ्र सड़क निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा.

पढ़ें:शिमला से 7 महीने बाद शुरू हुई इंटर स्टेट बस सर्विस, पहले चरण में 25 रूटों पर मिलेगी सुविधा

ABOUT THE AUTHOR

...view details