मंडी: कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए हिमाचल में लॉकडाउन के साथ कर्फ्यू लागू है. लॉकडाउन 3.0 में लोगों की सहूलियत के लिए काफी छूट कर्फ्यू के दौरान दी गई है, लेकिन कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए हेयर सैलून समेत कुछ अन्य कारोबार अब भी बंद हैं.
लोग भी संक्रमण के खतरे को देखते हुए घर में खुद जुगाड़ से बाल कटवाने को तरजीह दे रहे हैं. बाल काटने को लेकर अलग-अलग तरीके देखने को मिल रहे हैं. कहीं भाई अपने भाई के ट्रिमिंग मशीन से बाल काट रहा है तो कहीं उस्तरा ही लगाकर नया स्टाइल पेश किया जा रहा है.
जोगिंद्रनगर निवासी पूजा बताती हैं कि पिछले डेढ़ माह से हेयर सैलून न खुलने के कारण उनके भाई लंबे बालों से परेशान थे, लेकिन दोनों ने मिलकर ही ट्रिमिंग मशीन से एक दूसरे के बाल काट लिए. कोरोना संकट की इस घड़ी में कई जगहों पर लोग जुगाड़ तकनीक से ही अपना काम चला रहे हैं और सरकार व जिला प्रशासन के आदेशों की पालन कर रहे हैं.