हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किलिंग स्कूल प्रबंधन पर बच्चों के साथ जातिगत भेदभाव का आरोप, साथ खाने-पीने से किया गया था मना

गोहर उपमंडल के तहत आने बाले सीनियर सकैंडरी स्कूल किलिंग पर स्कूली बच्चों के साथ जातिगत भेदभाव करने के आरोप लगे हैं.आरोप है कि बीती 9 सितंबर को स्कूल में टूर्नामेंट के दौरान स्कूल में कार्यरत कर्मचारियों ने बच्चों के साथ जातिगत भेदभाव किया.

किलिंग स्कूल प्रबंधन पर बच्चों के साथ जातिगत भेदभाव का आरोप

By

Published : Sep 18, 2019, 10:29 PM IST

मंडी: जिला के गोहर उपमंडल में आते सीनियर सकैंडरी स्कूल किलिंग पर स्कूली बच्चों के साथ जातिगत भेदभाव करने के आरोप लगे हैं. स्कूल में पढ़ने वाले दलित समुदाय के 11 बच्चों के अभिभावकों ने ADM मंडी श्रवण मांटा और ASP मंडी पुनीत रघु को लिखित में शिकायत पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की है.

वीडियो.

अभिभावकों ने आरोप लगाया कि बीती 9 सितंबर को स्कूल में टूर्नामेंट के दौरान स्कूल में कार्यरत कर्मचारियों ने बच्चों के साथ जातिगत भेदभाव किया. बच्चों को कहा गया कि वह न तो किसी को पानी बांटेंगे और न ही साथ बैठकर खाना खाएंगे. प्रधानाचार्य ने भी मामले की गंभीरता को नहीं समझा और इसे दबाने का प्रयास किया.

शिकायतकर्ताओं ने जिला प्रशासन और पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच करवाकर दोषियों को कठोर सजा देने की मांग उठाई है. ASP मंडी पुनीत रघु ने पुष्टि करते हुए बताया कि अभिभावकों की तरफ से जातिगत भेदभाव को लेकर शिकायत आई है, और इसके लिए SHO गोहर को मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं. आरोप कहां तक सही हैं इसका पता जांच के बाद ही चल पाएगा और उसी आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details