मंडी:भारत के नेपोलियन कहे जाने वाले महान सेनानायक जनरल जोरावर सिंह की 181वीं पुण्यतिथि मनाई जा रही है. सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी में जनरल जोरावर सिंह की पुण्यतिथि पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इस मौके पर सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. देवदत्त शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. वहीं इस मौके पर प्रति उपकुलपति आचार्य अनुपमा सिंह, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. गंगाराम राजी विशिष्ट अतिथि, निदेशक ठाकुर राम सिंह इतिहास शोध संस्थान नेरी डॉ. चेतराम शर्मा मुख्य वक्ता व सचिव हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी शिमला डॉ. कर्म सिंह अध्यक्ष के रूप में मौजूद रहे. ( Sardar Patel University Mandi) (death anniversary of General Zorawar Singh)
कार्यक्रम में सभी ने जनरल जोरावर सिंह के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इसके उपरांत संगोष्ठी में सभी वक्ताओं ने अपने विचार रखे और जनरल जोरावर सिंह के बलिदानों को याद किया. यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर देवदत्त शर्मा ने बताया कि सरदार पटेल यूनिवर्सिटी इतिहास विभाग, हिमाचल कला संस्कृति भाषा अकादमी शिमला, ठाकुर राम सिंह इतिहास शोध संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया.