हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

मंडी में 1 किलो से ज्यादा चरस बरामद, नेपाली मूल का व्यक्ति बस में लेकर जा रहा था नशा

By

Published : Mar 15, 2023, 6:44 AM IST

मंडी पुलिस ने एक निजी बस में चरस के साथ एक नेपाली मूल के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी के पास से एक किलो से ज्यादा चरस बरामद की गई है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.(One person arrested with charas in Mandi)

One person arrested with charas in Mandi
One person arrested with charas in Mandi

मंडी:जिला पुलिस का नशे के काला कारोबार करने वाले संलिप्त बदमाशों के खिलाफ छेड़ा गया अभियान लगातार जारी है. ताजा मामले की बात की जाए तो मंडी जिला पुलिस ने मंगलवार को नाके के दौरान नेपाली मूल के एक व्यक्ति से 1 किलो 20 ग्राम चरस बरामद की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

बस में लेकर जा रहा था नशा:मिली जानकारी के अनुसार सदर थाना की टीम ने बिंद्राबणी के पास वाहनों की चेकिंग के लिए नाका लगाया था. इस दौरान पुलिस द्वारा हर आने-जाने वाले वाहन की चेकिंग की जा रही थी. नाके के दौरान पुलिस ने मनाली से मंडी की ओर आ रही निजी बस को चेकिंग के लिए रोका. यह बस मनाली से पठानकोट जा रही थी. पुलिस टीम ने जब बस में सवार नेपाली मूल के व्यक्ति के सामान की तलाशी ली तो उसके पास से 1 किलो 20 ग्राम चरस बरामद हुई.

नेपाली मूल का रहने वाल आरोपी:पकड़े गए आरोपी की पहचान 47 वर्षीय दालमन पुत्र घन्नू, गांव लुकूम डाकघर खबांग जिला रूकम नेपाल के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है.आरोपी चरस की इतनी बड़ी खेप कहां से लेकर आया था और यह खेप कहां लेकर जा रहा था, फिलहाल इसकी जांच जारी है. पुलिस अधीक्षक मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि बिंद्राबणी के पास नाका लगाया गया था. उस दौरान निजी बस में सवार एक आरोपी को चरस सहित पकड़ा गया. आरोपी को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर आगामी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें :HIMACHAL: सुंदरनगर में चरस बरामद, दो अलग-अलग मामलों में चार युवक गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details