मंडीः नेरचौक नगर परिषद में पिछले दो महीने में तीन पार्षदों के साथ मारपीट एवं जान से मारने की धमकियां मिलने की बढ़ती घटनाओं की वजह से सभी पार्षदों में भारी रोष है. नगर परिषद के पार्षदों ने गुरुवार को सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक ज्ञापन मंडी जिला के सहायक पुलिस अधीक्षक मानव वर्मा को सौंप कर सभी मामलों की निष्पक्ष जांच की मांग की.
सभी पार्षदों ने सामूहिक पत्र पर हस्ताक्षर करते हुए कहा कि वह अपने निर्वाचन क्षेत्र में अनेकों जन समस्याओं और शिकायतों के निवारण के लिए फील्ड में जाते रहते हैं. हाल ही में कुछ पार्षदों के साथ स्थानीय गुंडातत्वों ने बिना वजह मारपीट की और उन्हें जान से मारने की कोशिश एवं कुछ को जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं.
पार्षदों ने कहा कि अक्टूबर माह में निर्वाचित पार्षद रजनीश सोनी से उन्हीं की दुकान के आंगन में कुछ शराबी तत्वों ने बेवजह मारपीट की थी और जान से मारने की कोशिश की. साथ ही जब पार्षद की माता बेटे को बचाने गई तो उनकी माता के साथ भी बदसलूकी की गई एवं अपशब्द कहे.
इस मामले की पूरी वीडियो मौजूद है. पार्षद ने बल्ह पुलिस में मामले की शिकायत की, लेकिन पुलिस ने आनाकानी की और उस रात पुलिस ने तीनों आरोपियों को न तो हिरासत में लिया और न ही उनका मेडिकल करवाया गया
आरोप है कि बाद में बल्ह पुलिस ने वारदात की वीडियो फुटेज देखे बिना पार्षद के ही खिलाफ ही एक झूठा मामला दर्ज कर दिया. पार्षद रजनीश सोनी ने निष्पक्ष जांच और केस को खारिज करने की मांग की है.
दूसरा मामला नप के मनोनीत सदस्य रूप लाल चौधरी के साथ हुआ था. कन्सा चौक वार्ड में कुछ स्थानीय लोगों ने उनके साथ भी मारपीट की थी, जिस वजह से कई दिन हॉस्पिटल में एडमिट भी रहना पड़ा था.
तीसरा मामला हाल में रविवार 15 दिसंबर 2019 की सुबह नेरचौक वार्ड की निर्वाचित महिला पार्षद अमरप्रीत कौर के साथ हुआ था.
स्थानीय व्यापारी ने पार्षद के साथ बदसलूकी की, अपशब्द कहे और उन्हें भी जान से मारने की धमकी दे डाली. नेरचौक पार्षद अमरप्रीत कौर ने भी लिखित में अपना पक्ष पुलिस अधीक्षक के समक्ष रखा था. सभी पार्षदों ने पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया है कि सभी मामलों की निष्पक्ष जांच की जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्य कारवाई की जाए.