हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सरकाघाट: मतदाता सूची से कई लोगों के नाम गायब, दावेदारों की बढ़ी बेचैनी

प्रदेश राजनीतिक सरगर्मियों के बीच कई लोगों के नाम मतदात सूची से गायब है. ऐसे में विभिन्न पदों के लिए दावेदारों की बेचैनी बढ़ गई है. इस बारे में निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल ने कहा कि मतादाताओं को नाम अपडेट करने के लिए पहले बहुत समय दिया गया था. अब यह सूचियां लॉक हो गई है.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Jan 1, 2021, 6:01 PM IST

सरकाघाट: पंचायत और निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई है. पंचायत चुनाव के लिए अभी नामांकन प्रक्रिया चल रही है. ऐसे में कई लोगों के नाम वोटर लिस्ट से गायब है, जिससे उनकी परेशानियां बढ़ गई है.

मतदाता सूची से नाम गायब

रिस्सा पंचायत में वार्ड मेंबर मनोहर लाल को टॉस करके मेंबर बनाया गया था, लेकिन उसका नाम ही मतदाता सूची से गायब है. हैरानी की बात है कि इन लोगों ने नामांकन से पहले अपने गांवों, पंचायतों में चुनाव लड़ने का ऐलान भी कर दिया था, मगर जब नामांकन की बारी आई तो कई उम्मीदवारों के नाम मतदाता सूची में ही नहीं थे.

कोरोना काल में नहीं मिली जानकारी

प्रशासन की मानें तो लोगों को समाचार पत्रों के माध्यम से बताया गया था कि मतदाता सूचियां निरीक्षण के लिए उपलब्ध है. सभी इसमें अपना नाम देखकर सुनिश्चत करें कि उनका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं. अपडेट करवाने को लेकर तिथि निर्धारित की गई थी.

प्रधान पद के दावेदारों की बढ़ी परेशानी

ग्रामीणों का कहना है कि कोरोना के चलते समाचार पत्र गांव में नहीं पहुंच पा रहे थे. जिससे लोगों को इस बात का पता ही नहीं चला. जानकारी के अनुसार जमनौण से प्रधान पद के दावेदार हरीश कुमार, पिंगला की रमणा देवी बीडीसी और परसदा हवाणी की प्रियंका भी प्रधान पद की दावेदार थी, लेकिन इन लोगों का नाम मतदाता सूची से गायब है.

उधर, इस बारे में निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम सरकाघाट जफर इकबाल ने कहा कि मतादाताओं को नाम अपडेट करने के लिए पहले बहुत समय दिया गया था. अब यह सूचियां लॉक हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details