हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

माहुंनाग में लोगों की सुविधा के लिए बनेगा विश्राम गृह, जल शक्ति विभाग का करसोग में होगा ये पहला रेस्ट हाउस- मुकेश अग्निहोत्री - Jal Shakti Dept first rest house in Karsog

हिमाचल के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने करसोग दौरे पर माहूंनाग में जल शक्ति विभाग का विश्राम गृह बनाने की घोषणा की है. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा है कि करसोग उपमंडल के अंतर्गत जल शक्ति विभाग का ये पहला रेस्ट हाउस होगा. बता दें कि डिप्टी सीएम करसोग के प्रसिद्ध श्री मूल माहुंनाग में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा के पूर्णाहुति में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे. पढ़ें पूरी खबर..(Deputy CM Mukesh Agnihotri visited Karsog) (Karsog Mahunag puja)

Deputy CM Mukesh Agnihotri visited Karsog
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री का करसोग दौरा

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Oct 23, 2023, 6:52 PM IST

करसोग:हिमाचल के डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री प्रसिद्ध श्री मूल माहुंनाग में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा और गायत्री यज्ञ की पूर्णाहुति के अवसर पर करसोग पहुंचे. जहां मुकेश अग्निहोत्री ने सोमवार को कथा के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौरान मुकेश अग्निहोत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि मंडी जिले के करसोग के तहत प्रसिद्ध धार्मिक पर्यटन माहुंनाग में प्रदेश सहित बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर के पास विश्राम गृह बनेगा. उपमंडल के अंतर्गत जल शक्ति विभाग का ये पहला रेस्ट हाउस होगा.

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि मूल माहूंनाग मंदिर का जीर्णोद्धार किया जाएगा. जिसके लिए आवश्यकता अनुसार बजट उपलब्ध करवाया जाएगा. ताकि लोगों की उम्मीद के अनुसार मंदिर को नया स्वरुप प्रदान किया जा सके. उप मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के लोगों की मांग पर माहूंनाग में जल शक्ति विभाग का विश्राम गृह बनाने की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि विश्राम गृह निर्मित होने से मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं और आम जनमानस को सुविधा मिलेगी.

गायत्री यज्ञ की पूर्णाहुति के अवसर पर डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री

लोगों को मिलेगी बेहतर बस सुविधा:डिप्टी सीएम ने कहा कि क्षेत्र की विभिन्न सडकों पर बस सेवा शुरू कर पुराने रूटों में बदलाव किया जाएगा. ताकि स्थानीय लोगों को जरूरत के अनुसार बस सुविधा मिल सके. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. क्षेत्र के किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए सिंचाई योजना बनाई जाएंगी. जिसकी संभावना तलाशने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. बता दें कि डिप्टी सीएम ने मंदिर परिसर में लोगों की समस्याओं को भी सुना

ये भी पढ़ें:माहुंनाग में डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री कल पूर्ण आहुति डालकर करेंगे श्रीमद्भागवत कथा का समापन, सत्ता संभालने के बाद ये पहला दौरा

ABOUT THE AUTHOR

...view details