मंडी:हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षा एवं मंडी की सांसद प्रतिभा सिंह मंगलवार को मंडी जिले के दौर पर जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र पहुंची. इस दौरान सांसद प्रतिभा सिंह ने जोगिंद्रनगर में कई स्थानों पर सभाओं को संबोधित किया और लोगों की समस्याएं भी सुनी. वहीं, प्रतिभा सिंह ने संबोधित करते हुए लोगों से अपील की है कि वे 2024 में यह देखकर वोट डालें कि विपदा के दौरान कौन उनके साथ खड़ा रहा.
दरअसल, अपने संबोधन में प्रतिभा सिंह ने कहा कि प्रदेश में आई आपदा के लिए प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अपने दम पर 4500 करोड़ का राहत पैकेज जारी किया है. इसके लिए सीएम सुखविंदर सिंह ठाकुर बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने सभी का ध्यान रखते हुए घर बनाने के लिए 7 लाख की राशि देने का ऐलान किया और यह पैसा लोगों को मिलने भी लगा है. प्रतिभा सिंह ने कहा कि इस बात को याद रखने की जरूरत है कि इस विपदा की घड़ी में उनके साथ कौन खड़ा रहा. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि 2024 में इसी बात को ध्यान में रखते हुए वोट भी करें.