हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की तैयारियों को लेकर डीसी ने की बैठक, लोगों से की ये अपील

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि स्वर्णिम महोत्सव मंडी-2021 को जन सहयोग से भव्य और भावपूर्ण बनाया जाएगा. उपायुक्त ने लोगों से महोत्सव की पहली जलेब में अपनी परंपरागत वेशभूषा में आने का आह्वान किया. उन्होंने आग्रह किया कि लोग अपने-अपने क्षेत्र की पुरातन संस्कृति के अनुरूप वेशभूषा में जलेब में शामिल हों, ताकि महोत्सव हिमाचली संस्कृति के विविध रंगों से सराबोर हो.

meeting on international shivratri festival
उपायुक्त ने शिवरात्रि महोत्सव की पहली जलेब में परंपरागत वेशभूषा में आने का जनता से किया आह्वान

By

Published : Feb 23, 2021, 9:22 PM IST

मंडीः अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि स्वर्णिम महोत्सव मंडी-2021 को जन सहयोग से भव्य और भावपूर्ण बनाया जाएगा. महोत्सव की थीम हिमाचल के पूर्ण राज्यत्व के 50 साल की स्वर्णिम यात्रा पर केंद्रित है. इसलिए सभी आयोजनों में इस थीम को जीवंत बनाने के प्रयास किए जाएंगे.

मंडी के उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने शिवरात्रि महोत्सव की तैयारियों को लेकर मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक के बाद यह बात कही. बैठक में पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री, अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल, एडीएम श्रवण मांटा सहित मौजूद अन्य अधिकारियों ने महोत्सव के आयोजन को लेकर सुझाव दिए.

ये भी पढ़ें:पार्टी चिन्ह पर होंगे नगर निगम के चुनाव

जलेब में परंपरागत वेशभूषा में भाग लें लोग

उपायुक्त ने लोगों से महोत्सव की पहली जलेब में अपनी परंपरागत वेशभूषा में आने का आह्वान किया. उन्होंने आग्रह किया कि लोग अपने-अपने क्षेत्र की पुरातन संस्कृति के अनुरूप वेशभूषा में जलेब में शामिल हो, ताकि महोत्सव हिमाचली संस्कृति के विविध रंगों से सराबोर हो. पहली जलेब 12 मार्च को निकाली जाएगी. दूसरी जलेब 15 और तीसरी व अंतिम जलेब 18 मार्च को निकाली जाएगी.

कोरोना से बचाव के लिए सावधानी जरूरी

उपायुक्त ने कहा कि महोत्सव में पुरातन पहाड़ी जीवन शैली व हिमाचली कला, संस्कृति और इतिहास की स्वर्णिम आभा दिखाने व उसे जीवंत बनाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे. उपायुक्त ने कहा कि कोरोना संक्रमण की चुनौती अभी भी बरकरार है. बचाव के लिए सभी जरूरी सावधनियां बरतना व सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करना बेहद जरूरी है.

ये भी पढ़ें-कोरोना का दूसरा स्ट्रेन

ABOUT THE AUTHOR

...view details