हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बरच्छवाड़ में पूर्व सैनिकों की बैठक आयोजित, विभिन्न समस्याओं पर हुई चर्चा

क्षेत्र के पूर्व सैनिकों की एक बैठक बरच्छवाड़ में आयोजित हुई. इस मौके पर पूर्व सैनिकों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को उठाया. इस दौरान सरकाघाट के पूर्व सैनिक लीग के उपाध्यक्ष कश्मीर सिंह ने सभी पूर्व सैनिकों से एकजुट रहने और मांगों और समस्याओं को एकजुटता से सरकार के समक्ष रखने को कहा. उन्होंने कहा कि एकता में बल है और सभी जब एक साथ अपनी मांगों को आर्मी के उच्च अधिकारियों और सरकार के समक्ष रखेंगे तो मांगें जरूर पूरी होंगी.

ex-soldiers was held in Sarkaghat
पूर्व सैनिकों की एक बैठक बरच्छवाड़ में आयोजित

By

Published : Mar 21, 2021, 10:59 PM IST

सरकाघाट/मंडीः क्षेत्र के पूर्व सैनिकों की एक बैठक बरच्छवाड़ में आयोजित हुई. इस बैठक में सरकाघाट, बलद्वाड़ा, और भदरोता के करीब 250 पूर्व सैनिकों ने हिस्सा लिया. बैठक की अध्यक्षता लेफ्टिनेंट कर्नल श्याम लाल ने की.

ये रही प्रमुख मांगे

इस मौके पर पूर्व सैनिकों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को उठाया. इसमें सीएसडी कैंटीन में सामान नही मिलने का मुद्दा, पॉलिक्लीनिक सरकाघाट में डॉक्टर नहीं होने का मुद्दा सबसे प्रमुख रहा. इसके अलावा मांगों के रखोटा में सीएसडी का काउंटर खोलना और सरकाघाट की सीएसडी कैंटीन को ऐसे खुले स्थान पर खोलना जहां पर पार्किंग की व्यवस्था हो. ये मांगे प्रमुख रही.

देय भत्तों को समय पर देने की मांग

इसी तरह से पूर्व सैनिकों के द्वारा उनके देय भत्तों को समय पर देने की मांग उठाई गई. लेफ्टिनेंट कर्नल श्याम लाल ने सभी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और सभी को आश्वासन दिया कि वह उनकी सभी समस्याओं और मांगों को आर्मी ऑ‌थोरिटी और हिमाचल सरकार के समक्ष रखेंगे और सभी समस्याओं और मांगों को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा.

पढ़ेंःWeather Update: हिमाचल के कई हिस्सों में भारी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना, अलर्ट जारी

इस दौरान सरकाघाट के पूर्व सैनिक लीग के उपाध्यक्ष कश्मीर सिंह ने सभी पूर्व सैनिकों से एकजुट रहने और मांगों और समस्याओं को एकजुटता से सरकार के समक्ष रखने को कहा. उन्होंने कहा कि एकता में बल है और सभी जब एक साथ अपनी मांगों को आर्मी के उच्च अधिकारियों और सरकार के समक्ष रखेंगे तो मांगें जरूर पूरी होंगी. इस मौके पर कर्नल बलवंत सिंह बराड़ी सहित कई पूर्व सैनिक मौजूद रहे.

पढ़ेंःहिमाचल में फिर तेजी से बढ़ रहा कोरोना, सरकार ने भी सख्त रुख किया अख्तियार

ABOUT THE AUTHOR

...view details