हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विवाहिता ने रिश्तेदार पर लगाया दुराचार का आरोप, 22 दिसम्बर तक रिमांड पर भेजा गया आरोपी - Himachal Pradesh news

मंडी के करसोग में विवाहिता ने अपने रिश्तेदार पर दुराचार करने की शिकायत दर्ज कराई. विवाहिता ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि उसका रिश्तेदार साल 2014 से लेकर उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद 22 दिसम्बर तक रिमांड पर भेजा गया है.

Married woman accused relative for rap
विवाहिता ने रिश्तेदार पर लगाया दुराचार का आरोप, 22 दिसम्बर तक रिमांड पर भेजा गया आरोपी

By

Published : Dec 20, 2020, 4:12 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के करसोग क्षेत्र में विवाहिता ने अपने रिश्तेदार पर दुराचार करने की शिकायत दर्ज कराई. विवाहिता की शिकायत पर पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार लिया है. जानकारी के मुताबिक, विवाहिता ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि उसका रिश्तेदार साल 2014 से लेकर उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है.

विवाहिता को डराता-धमकाता था आरोपी

दुराचार के बारे में विवाहिता को किसी को भी न बताने के लिए डराया-धमकाया जा रहा है. ऐसे में अब तक किसी को दुष्कर्म के बारे में नहीं बता सकी लेकिन जब पीड़िता आरोपी के ड़र से अपना घर छोड़कर कहीं चली गई तो परिजनों ने थाना करसोग में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया. जिस पर पुलिस ने तत्काल प्रभाव से अपनी कार्रवाई शुरू कर दी. इस दौरान महिला को शालाघाट से ढूंढकर थाना करसोग लाया गया.

22 दिसम्बर तक रिमांड पर भेजा गया आरोपी

यहां विवाहिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद 22 दिसम्बर तक रिमांड पर भेजा गया है. आरोपी पेशे से ड्राइवर है. करसोग की डीएसपी गीतांजलि ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ेंःसुंदरनगर के समकल में पेड़ पर लटका मिला 22 वर्षीय युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

ABOUT THE AUTHOR

...view details