मंडी:सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण चंडीगढ़ मनाली फोरलेन का निर्माण कार्य प्रगति पर है. जिसको लेकर मंडी जिले में चार मील से लेकर सात मील तक फोरलेन निर्माण कंपनी द्वारा कटिंग की जा रही है. कटिंग के चलते फोरलेन पर कई बार जाम की स्थिति भी पैदा हो जाती है. जिस कारण वाहन चालकों को कई समस्याओं से दो-चार होना पड़ता है. इस समस्या को दूर करने के लिए मंडी जिला पुलिस ने नया ट्रैफिक प्लान लागू किया है. (Mandi police implemented new traffic plan) (New traffic plan in Mandi)
इस ट्रैफिक प्लान के सफल ट्रायल के बाद जिला प्रशासन के सहयोग से पुलिस ने इसे अब लागू कर दिया है. नए ट्रैफिक प्लान के अनुसार वाहन चालकों को बार-बार लगने वाले जाम से निजात मिलना शुरू हो गया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र ने बताया कि फोरलेन पर पूरा दिन भर जाम की स्थिति पैदा ना हो इसके लिए तीन ब्लाकों में एक-एक घंटा ट्रैफिक को रोका जा रहा है. सुबह के समय 10 से 11, दोपहर 12:30-से 1:30 व शाम के समय 3:45 से 4ः45 तक ट्रैफिक रोका जा रहा है.