मंडी:हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के ब्यास नदी का जलस्तर ज्यादा बढ़ गया है. दरअसल, पहले गर्मी के कारण बर्फ पिघलने से ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ा और अब प्री-मॉनसून की दस्तक से नदी-नाले उफान पर हैं. ऐसे में प्रशासन ने लोगों से नदी के किनारे न जाने की अपील की है. वहीं, पंडोह डैम से अब साढ़े 15 हजार क्यूसेक पानी प्रति सेकेंड की दर से छोड़ा जा रहा है. बीबीएमबी पंडोह के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता ई. राजेश हांडा ने बताया कि पंडोह डैम में साढ़े 22 हजार क्यूसेक पानी प्रति सेकेंड की दर से आ रहा है जिसमें से साढ़े 15 हजार क्यूसेक पानी ब्यास नदी में छोड़ा जा रहा है. रूटीन के तहत सुंदरनगर जो पानी भेजा जाता है वो भेजा जा रहा है.
एक गेट से 70 हजार क्यूसेक पानी प्रति सेकेंड छोड़ने की क्षमता:दरअसल, मंडी जिले से होकर बहने वाली ब्यास नदी का जलस्तर भी काफी ज्यादा बढ़ गया है. पानी छोड़ने के लिए डैम का सिर्फ एक गेट को जरूरत के हिसाब से खोला गया है. एक गेट से ही 70 हजार क्यूसेक पानी प्रति सेकेंड की दर से छोड़ने की क्षमता है, जबकि अभी सिर्फ साढ़े 15 हजार क्यूसेक पानी ही छोड़ा जा रहा है. बरसात के दौरान जलस्तर बढ़ना और अधिक मात्रा में पानी छोड़ने की प्रक्रिया स्वभाविक है. इस संदर्भ में पहले से ही अलर्ट जारी कर रखे हैं और लोगों से अपील की गई है कि वे नदी-नालों के नजदीक ना जाएं.