मंडी:हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 में मंडी जिले की 10 सीटों पर मतगणना (HP Poll Result 2022) पूरी हो चुकी है. मंडी की भाजपा ने एक बार फिर कमल खिलाया है. जिले की 10 में से 9 सीटों पर भाजपा ने कब्जा किया है. जबकि एक सीट पर कांग्रेस को जीत मिली है. जिले में मंडी सदर सीट, द्रंग, सुंदरनगर, करसोग, सराज, बल्ह, जोगिन्दर नगर, धर्मपुर, सरकाघाट और नाचन विधानसभा सीटें हैं. मंडी जिले की बात करें तो यहां मंडी सदर, द्रंग और मुख्यमंत्री की सीट सराज, हॉट सीटों में शामिल थी. (Himachal Election Result 2022)(Mandi Election Result 2022).
मंडी सदर सीट: मंडी सदर सीट पर अनिल शर्म ने जीत दर्ज की है. जहां, अनिल शर्मा को 30,204 वोट मिले हैं. तो वहीं कांग्रेस प्रत्याशी चंपा ठाकुर को कुल 20,424 वोट मिले हैं. इस बार यहां मुकाबला त्रिकोणीय था. यहां भाजपा प्रत्याशी अनिल शर्मा और कांग्रेस प्रत्याशी चंपा ठाकुर के बीच कड़ी टक्कर थी. वहीं, भाजपा से टिकट न मिलने पर नाराज, निर्दलीय चुनाव लड़ रहे प्रवीण शर्मा भाजपा और कांग्रेस दोनों का खेल बिगाड़ रहे थे. मंडी जिले में इस बार 74 % मतदान हुआ था. (Mandi assembly seat) (Congress and BJP candidate in Mandi seat).
करसोग:हिमाचल में जिला मंडी की करसोग विधानसभा सीट (Karsog Assembly Seat) पर भाजपा प्रत्याशी दीपराज ने जीत दर्ज की है. इस सीट पर भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला था. लेकिन पहले राउंड से ही दीपराज आगे चल रहे थे. जबकि दूसरे नंबर पर कांग्रेस के उम्मीदवार महेश राज थे. भाजपा प्रत्याशी दीपराज को चुनाव में 33,655 वोट मिले हैं. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी महेश राज को कुल 23,139 मिले हैं. यहां भाजपा ने युवा कार्ड खेलते हुए समाज सेवी दीपराज पर अपना दांव खेला था. वहीं. कांग्रेस ने पूर्व मंत्री मनसा राम बेटे महेश राज को अपना उम्मीदवार बनाया था. करसोग में इस बार रिकॉर्ड 76.53 फीसदी मतदान हुआ है. (Karsog Assembly constituency).
द्रंग: मंडी जिले की द्रंग विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी कौल सिंह ठाकुर हार गए हैं. जबकि भाजपा के पूर्ण चंद ने जीत दर्ज की है. जहां एक ओर कौल सिहं ठाकुर को 33,225 वोट मिले हैं. वहीं, भाजपा के पूर्ण चंद कुल 34,818 मिले हैं. इस बार मंडी की द्रंग विधानसभा सीट का मुकाबला काफी दिलचस्प था. BJP ने सिटिंग विधायक जवाहर ठाकुर का टिकट काटते हुए पूर्ण चंद ठाकुर को मैदान में उतारा था. वहीं, कांग्रेस ने दिग्गज नेता व पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर को द्रंग विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था. द्रंग में गुरु शिष्य के बीच ये मुकाबला हुआ, जिसमें शिष्य ने गुरु को शिकस्त दी है.(Drang Assembly Seat) (Congress and BJP Candidate in Drang).
सुंदरनगर: मंडी जिले की सुंदरनगर विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी राकेश जम्वाल जीत चुके हैं, जो पहले राउंड से ही आगे चल रहे थे. जहां उन्हें 28,413 वोट मिले हैं. वहीं, कांग्रेस प्रत्याशी सोहन लाल को कुल 20,588 वोट मिले हैं. यह निर्वाचन क्षेत्र, अनारक्षित सीटों में शामिल है. सुंदरनगर विधानसभा सीट पर 2017 में भाजपा के राकेश जम्वाल ने जीत दर्ज की थी, जबकि 2012 में यहां कांग्रेस ने कब्जा जमाया था. सुंदरनगर विधानसभा सीट पर लंबे समय तक भारतीय जनता पार्टी पार्टी ने राज किया है. (Sundernagar Assembly Seat).
सराज:मंडी जिले की सराज विधानसभा सीट पर मतगणना (HP Poll Result 2022) पूरी हो चुकी है. इस सीट पर CM जयराम ठाकुर जीत दर्ज की हैं. इस विधानसभा के 80 बूथों में से 79 पर जयराम ठाकुर ने शुरू से ही बढ़त बनाई हुई थी. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी चेतराम ठाकुर सिर्फ अपने ही बूथ में लीड़ लिए हुए थे. बैलेट की गिनती में भी CM जयराम आगे थे. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी शुरू से पिछे चल रहे थे. साल 2017 के विधानसभा चुनावों के बाद प्रदेश में राजनीति की दशा और दिशा बदलने वाली सराज विधानसभा सीट हिमाचल इस बार हॉट सीट बनी हुई थी. सराज विधानसभा की सीट पर हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश भर की निगाहें टिकी हुई थी. इस बार यहां 82.10 फीसदी मतदान हुआ था.