हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 8, 2023, 12:22 PM IST

ETV Bharat / state

पंजाब के दो युवक चरस की बड़ी खेप के साथ सुंदरनगर में गिरफ्तार, आज कोर्ट में पेशी

Mandi Charas Case: मंडी जिले के सुंदरनगर में बीते रोज पंजाब के दो युवकों से चरस की बड़ी खेप बरामद की गई थी. दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा.

Mandi Charas Case
मंडी चरस मामला

सुंदरनगर:मंडी जिले के उपमंडल सुंदरनगर में पकड़े गए दो आरोपी नशा तस्करों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. सुंदरनगर पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा. मामला बीते रोज मंगलवार का है. मामले में सुंदरनगर थाना पुलिस की टीम ने जालंधर के दो युवकों को 1.559 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया था.

पुंघ में नाके पर धरे आरोपी: मंडी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुंदरनगर थाना पुलिस की टीम ने पुंघ में नाका लगाया था. इसी दौरान सुंदरनगर की ओर बिना नंबर प्लेट के बाइक पर दो युवक आ रहे थे. पुलिस ने जब बाइक सवार को रूकने का इशारा किया, तो उन्होंने पुलिस टीम को चकमा देकर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए बाइक सवारों को धर लिया. जिसके बाद दोनों आरोपियों की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान युवकों के पास मौजूद बैग से पुलिस ने 1.559 ग्राम चरस बरामद की. इस दौरान हेड कांस्टेबल हेमराज, एचएचसी सुरेश कुमार और होम गार्ड नारायण सिंह भी नाके पर मौजूद थे.

पंजाब के दो युवक गिरफ्तार: दोनों पंजाब के जालंधर के रहने वाले हैं और दोनों के नाम विशाल हैं. मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आज दोनों नशा तस्करों को सुंदरनगर पुलिस द्वारा कोर्ट में पेश किया जाएगा.

हिमाचल में बढ़ रहा नशे का प्रचलन:हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ सालों से नशे के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. प्रदेश में विभिन्न स्थानों से हर रोज नशा तस्करों को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा रहा है. हिमाचल पुलिस द्वारा इन नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए विभिन्न अभियान चलाए जा रहे हैं, लेकिन बावजूद इसके नशे के मामले नहीं थम रहे हैं. प्रदेश का युवा वर्ग धीरे-धीरे नशे की चपेट में जा रहा है, जिसका फायदा नशे के कारोबारी उठा रहे हैं. हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला ने भी राज्य में बढ़ते नशे के मामलों पर समय-समय चिंता जताते हुए, इसे देवभूमि के लिए गंभीर समस्या बताया है. उन्होंने लोगों से पंचायत स्तर पर आगे आकर नशा उन्मूलन में मदद का आह्वान भी किया है.

ये भी पढ़ें:नशा तस्करों पर कुल्लू पुलिस कार्रवाई, मणिकर्ण घाटी में 1.654 KG चरस के साथ युवक गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details