मंडी: सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माने जाने वाले किरतपुर-मनाली फोरलेन का निर्माण कार्य इन दिनों अंतिम चरणों में चढ़ा हुआ है. यह फोरलेन मंडी जिले से होकर भी गुजर रहा है. मंडी से पंडोह तक बनने वाले पैच में 70 से 90 डिग्री पर खड़े पहाड़ों की कटिंग की जा रही है. पहाड़ों की कटिंग का कार्य फोरलेन निर्माण कार्य में लगी कंपनी के तहत ठेकेदारों द्वारा किया जा रहा है, लेकिन इन ठेकेदारों द्वारा पहाड़ों की कटिंग गलत तरीके से जा रही है. जिस कारण लोहे जैसे मजबूत यह चट्टानें रेत के ढेर की तरह धराशायी हो रही हैं. इन ठेकेदारों द्वारा पहाड़ों की गलत तरीके से ब्लास्टिंग की शिकायतें भी पुलिस के पास पहुंच रही थी.
पुलिस ने ठेकेदारों के खिलाफ एक्शन लेते हुए जांच बिठा दी है. वहीं, पहाड़ों की गलत तरीके से ब्लास्टिंग के लिए NHAI को भी शिकायत भेजी है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र ने बताया कि पिछले महीने भी उसी जगह लैंडस्लाइड हुआ है, जिस जगह बीती 25 जून को हुआ है. इस लैंडस्लाइड की वजह से ही चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर जाम की स्थिति पैदा हो रही है. उन्होंने बताया कि जिन ठेकेदारों द्वारा ब्लास्ट का गलत तरीके से कटिंग की जा रही है उनकी जांच की जा रही है. जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद संबंधित ठेकेदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.